Tuesday, May 31, 2022

भाषा विश्वविद्यालय में कैमरा तकनीक और फोटोग्राफी पर कार्यशाला का सफल आयोजन



भाषा विश्वविद्यालय में कैमरा तकनीक और फोटोग्राफी पर कार्यशाला का सफल आयोजन


ब्यूरो चीफ अंकित रावत 


 लखनऊ -  केएमसी भाषा विश्विद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा निकॉन (NIKON) कम्पनी के तत्वाधान में फोटोग्राफ़ी की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कैमरे तथा उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। कैमरे के प्रयोग एवं अपर्चर शटर स्पीड, ISO की जानकारी देने के बाद कार्यशाला में विद्यार्थियों को कैमरा संबंधित प्रयोगात्मक गतिविधियां कराई गई। इस कार्यशाला में निकॉन कम्पनी के उत्तर भारत के तकनीकी मैनेजर श्री धर्मेन्द्र गोस्वामी जी, फोटोग्राफी विशेषज्ञ श्री त्रिलोचन कालरा, कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर सचिदानंद यादव आदि मौजूद रहे।


पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की प्रभारी तथा कार्यक्रम की आयोजक डॉ. रूचिता सुजय चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी विशेषज्ञों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को बताया कि यह भी उनका पूर्ण कालिक कैरियर हो सकता है। डॉ तनु डंग ने फोटोग्राफी विषय की बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताने के लिए सभी विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विषय की छात्रा आयुषी सक्सेना ने किया।कार्यक्रम में डॉ. सैयद काज़िम रिज़वी एवं डॉ. सचेंद्र शेखर एवं बड़ी संख्या विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Monday, May 30, 2022

सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।




सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत  प्रशिक्षण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

ब्यूरो चीफ अंकित रावत 


 लखनऊ- केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30 मई 2022 को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के आरटीओ श्री संदीप पंकज जी ने आरटीओ ऑफिस व सामान्य जनता के बीच के संबंधों को परिभाषित किया ,व यह भी बताया कि किस प्रकार से सामान्य जनता के काम आरटीओ ऑफिस में सरलता से संपन्न कराए जा सकते हैं ।

इस गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्बोधन देते हुए लखनऊ के सहायक आयुक्त यातायात श्री विक्रम सिंह ने यातायात सुरक्षा में पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला व यह भी बताया कि यातायात पुलिस किस प्रकार एक यातायात मित्र की भांति कार्य करती है। मुख्य प्रशिक्षक श्री पंकज शर्मा सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने यातायात से संबंधित सामान्य संकेतों एवं नियमों को बारीकी से बताया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीरज शुक्ल ने किया । 

कार्यक्रम की प्रस्तावना कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ.बुशरा अलवेरा ने दी तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में प्रो सैयद हैदर अली, प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो सौबान सईद प्रो फखरे आलम प्रो संजीव त्रिवेदी के साथ अन्य कई शिक्षक तथा सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


ग्रामीण क्षेत्रों की कहानी लेंस की ज़ुबानी’ विद्यार्थियों ने गाँव राजपुर, BKT में जाकर ग्रामीण पत्रकारिता पर काम किया




ग्रामीण क्षेत्रों  की कहानी  लेंस की ज़ुबानी’ विद्यार्थियों ने गाँव राजपुर, BKT में जाकर ग्रामीण पत्रकारिता पर काम किया



ब्यूरो चीफ अंकित रावत


  लखनऊ केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग  के अंतर्गत स्थापित सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस की तीन दिवसीय कार्यशाला ‘ग्रामीण क्षेत्रों  की कहानी  लेंस की ज़ुबानी’ के तीसरे दिन आज विद्यार्थियों ने गाँव राजपुर, BKT में जाकर ग्रामीण पत्रकारिता पर काम किया। 

तीन दिवस की इस कार्यशाला में पहले दिन ट्रेनर नीतू सिंह ने विद्यार्थियों को फील्ड में काम करने की ट्रेनिंग दी। कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों को स्क्रिप्टिंग सिखाई गई। आज तीसरे दिन विद्यार्थियों ने बक्शी के तालाब के एक छोटे से गांव राजपुर में ग्रामीण क्षेत्रों की उपलब्धियों एवं समस्याओं को समझा। विद्यार्थियों ने प्रश्नावली के द्वारा यह जानने का प्रयास किया कि गांव में सरकारी योजनाए कितनी कारगर है, ग्रामीण लोग इनके बारे में कितने जागरूक हैं और उसका उपयोग कर पा रहें हैं  या नहीं। विद्यार्थियों ने सरकारी योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, कन्या समृद्धि योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, घर घर शौचालय इत्यादि मुद्दों पर ग्रामीणों के अनुभव साँझा किए। इसके साथ उन्होने गांव के लोक गीतो के बारे में गाँव की महिलाओं से देर तक चर्चा की एवं उन गीतों को कैमरे की मदद से क़ैद भी किया। 

विकास संचार पर आज एक डॉक्यूमेंट्री भी शूट की गई जिसमे गांव की समस्याओं एवं उसके विकास से जुड़े मुद्दों को दर्शाया गया। यह विकास संचार की प्रयोगात्मक गतिविधि विद्यार्थियों को गाँव की ज़मीनी हक़ीक़त से जोड़ने एवं उसे बेहतर तरीक़े से समाज के सामने रखने में मदद करेगी। ऐसे कई अनुभवों के लिए विश्विद्यालय आगे भी काम कर रहा है जिससे विद्यार्थियों का सामाजिक सरोकार बढ़ाया जा सके।

इस कार्यक्रम की ट्रेनर डॉ तनु डंग, असिस्टेंट प्रोफेसर  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और  नीतू सिंह, पत्रकार शेड्स ऑफ रूरल इंडिया रहीं। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के २० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Saturday, May 28, 2022

सामाजिक सहभागिता के लिए भाषा विश्वविद्यालय को मिला कम्यूनिटी चैम्पियन अवार्ड



सामाजिक सहभागिता के लिए भाषा विश्वविद्यालय को मिला कम्यूनिटी चैम्पियन अवार्ड


ब्यूरो चीफ अंकित रावत 


 लखनऊ - केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज यूथ पावर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री अष्टानंद पाठक, वित्तीय सलाहकार उत्तर रेलवे, विशिष्ट अतिथि अनुराधा गुप्ता, सचिव पृथ्वी फाउंडेशन, शिव प्रसाद शुक्ल युवा अध्यक्ष, यूथ पावर एसोशिएशन, डॉ तनु डंग समन्वयक, डॉ प्रियंका सयोंजक मौजूद रहे। 


विश्विद्यालय विगत कई वर्षों से सी एस आर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है। इस क्रम में मतदाता जागरूकता, सरकारी योजनाओं के लिए अभियान तथा महिला सशक्तिकरण जैसे तमाम मुद्दे शामिल हैं। इन गतिविधियों के चलते कार्यक्रम में यूथ पावर असोसिएशन द्वारा भाषा विश्वविद्यालय को सामाजिक सहभागिता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए कम्युनिटी कम्यूनिटी चैंपियन २०२२ का अवार्ड दिया गया।


कार्यक्रम के संचालनकर्ता अंकित मौर्य ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को यूथ पावर एसोशिएशन से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि संस्था जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बीते तीन वर्षो से से सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रत्यनशील है। साथ ही संस्था अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार काम कर रही है।


कार्यक्रम में प्रो चन्दना डे, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान विभाग ने स्वागत दिया और बताया कि जल संरक्षण अनादिकाल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। हमारे पूर्वज वरुण तथा इंद्र देव की पूजा करते रहे हैं। जल न केवल हमारे देश में बल्कि पूरे विश्व में एक निर्णायक भूमिका में आ चुका है।संस्था के अध्यक्ष श्री प्रसाद शुक्ल ने जोश से भरे हुए अंदाज़ में युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवा शब्द को अगर पलटा जाए तो ये वायु बन जाता है, और वायु कुछ भी परिवर्तन कर सकती है। उन्होंने कहा कि "संघर्षों के साये में इतिहास हमारा पलता है, जिस और जवानी चलती है उस ओर ज़माना चलता है।'' संस्था की प्रवक्ता प्रार्थना कुमारी ने कविता के माध्यम से जल प्रदूषण रोकने तथा जल संरक्षण का संदेश दिया।

पृथ्वी फाउंडेशन की सचिव अनुराधा गुप्ता ने "वसुधैव कुटुम्ब" का भाव अपनाने तथा प्रकति के प्रति करुणा भाव रखने की अपील की। उन्होंने हर घर में फलों की गुठलियों को एकत्र कर उन्हें गुठली बैंक में परिवर्तित तथा पोषित करने की प्रेरणा भी दी।


मुख्य अतिथि श्री अष्टानंद पाठक ने कार्यक्रम में अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अपने स्कूल के दिनों में जब उन्हें वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर पढ़ाया जाता था, तब वे इन मुद्दों को महसूस नही कर पाते थे, किंतु आज ज़हरीली हवा हमारे आस पास की सच्चाई बन चुकी है। जल संरक्षण भी आज एक ऐसा मुद्दा है। जल की कमी से आज हम सभी भलीभाँति परिचित हैं और हमें तत्काल इस ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निशुल्क सिविल सर्विसेज की तैयारी हेतु कोचिंग देने एवं चयनित विद्यार्थियों को इंटर्नशिप देने की बात भी कही।

कुलपति एन बी सिंह ने छोटे छोटे अवसरों में बढ़े मौके तलाशने की बात की। जिसकी औपचारिकताएं जल्द ही पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को श्रमदान कर जल संरक्षित करने को कहा। उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में "जल है तो कल है" का मूल मंत्र भी दिया। 


कार्यक्रम के अंत में यूथ एंबेसडर बने सौरभ सिंह, शिक्षा विभाग, साम्राज्ञी , शौर्य पटेल बायो टेक विभाग भाषा विश्विद्यालय तथा शिवम मौर्य, लखनऊ पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।


कार्यशाला के अंत में संयोजक डॉ तनु डंग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला की समन्वयक डॉ प्रियंका सूर्यवंशी रही। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ नीरज शुक्ला, प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो सैयद हैदर अली, प्रो सौबान सईद, डॉ जावेद अख़्तर डॉ बुशरा अलवेरा तथा अन्य शिक्षक एवं अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

Friday, May 27, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में हुई आइडियाज़ की बारिश

 



केएमसी  भाषा विश्विद्यालय में हुई आइडियाज़ की बारिश


ब्यूरो चीफ अंकित रएमसी भाषा विश्विद्यालय में आईडियाथॉन का किया गया आयोजन, २३ आइडिया में से टॉप थ्री का किया गया सम्मान, दिया गया कैश प्राइज, एक्सपर्ट से मेंटरशिप और सरकार को भेजे जाएँगे चयनित प्रपोजल, कुलपति प्रो0 एन बी सिंह ने छात्रों को सफल होने का दिया मंत्र


निर्णायक मंडल में लखनऊ के उद्यमी सुदीप सक्सेना एवं डॉ जै़न मेंहदी, सहायक प्रोफेसर इंटीग्रल विश्विद्यालय उपस्थित रहें।


व्यापार एवं नवाचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित करने के उदेश्य से केएमसी भाषा विश्वविद्यालय  के इनक्यूबेशन हब की ओर से *आईडियाथॉन* का आयोजन किया गया जिसके तहत पिछले दिनों विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से व्यापार एवं नवाचार के नये आइडिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये। इनमें से चयनित २३  द्वारा आज अपने आइडिया का प्रेजेंटेशन दिया गया ।  

सभी टीमों ने प्रेजेंटेशन के दौरान अपने आइडिया के सोशल इंपैक्ट व बिज़नस मॉडल के बारे में बताया। प्रेजेंटेशन के बाद विश्वविद्यालय के निर्णायक मंडल एवं अन्य विद्यार्थियों ने प्रॉजेक्ट से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका आवेदकों ने उत्तर दिया। 

इस आईडियाथॉन में प्रथम स्थान पर "ग्रासी गर्ल्स" टीम रही जिन्होंने पराली से प्लेट बनाने का प्रस्ताव रखा। द्वितीय स्थान हैंडी क्राफ्ट के लिए ई मार्केट प्लेस का आइडिया प्रस्तुत करने वाली टीम "मैट्रिक्स रीलोडेड" को मिला एवं तृतीय स्थान पर "एन एफ एस बायोटेक्नोल रहे जिन्होंने बायो एथेनॉल प्रोडक्शन पर अपनी प्रस्तुति दी। इन  टीमों को नकद पुरस्कार क्रमशः पांच हज़ार, तीन हज़ार, दो हज़ार प्रदान किए गए। शीर्ष दस नवाचारी आइडिया को विश्वविद्यालय द्वारा मेंटरशिप दी जाएगी एवं सरकारी फंड प्राप्त करने में सहयोग किया जाएगा।


विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एन बी सिंह  ने बताया कि इनोवेशन, आइडिया से शुरू होता है और इस आईडियाथॉन से उनकी उद्यमी बनने की यात्रा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने छात्रों को अपने भय पर विजय पाने की सलाह भी दी। अंत में उन्होंने कहा कि आज के युग में सक्षमता से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में इस नवाचार सेंटर के फाउंडिग मेम्बर प्रो सैयद हैदर अली ने विद्यार्थियों से कहा कि विचार ऐसा होना चाहिए जो आपकी जिंदगी बदल सके।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रूचिता सुजय चौधरी ,सीओओ अवध इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में प्रो एहतेशाम अहमद, डॉ ममता शुक्ला, डॉ तनु डंग, डॉ दोआ नकवी एवं  अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों की कहानी लेंस की जुबानी विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया






केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों की कहानी लेंस की जुबानी विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया 


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संचालित सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस के अंतर्गत द्वारा ‘ग्रामीण क्षेत्रों की कहानी लेंस की ज़ुबानी’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला के आरंभ में आज शेड्स ऑफ़ रूरल इंडिया की फ़ाउंडर नीतू सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के मुद्दों पर विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि एक अच्छी कहानी का चुनाव कैसे किया जाए और कैसे ये कहानियां बदलाव का वाहक बन सकती है। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दर्जन से ज़्यादा पुरस्कार जीत चुकी नीतू सिंह ने बताया कि पत्रकारिता में मल्टीटास्किंग कैसे करनी चाहिए और आवश्यकता और रुझान के अनुसार फ़ील्ड का चयन कैसे करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी महिला के लिए इस फील्ड में क्या चुनौतियां हैं और वो कैसे उनका समाधान कर आगे बढ़ सकती हैं। अन्त में उन्होंने फोटोग्राफिक रूल्स के बारे में विद्यार्थियों को बताया है। 

सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस की समन्वयक, डॉ तनु डंग ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को चार चार के समूह में बांटकर विकास से संबंधित विषयों पर शोध करने को निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन विद्यार्थी अपनी स्क्रिप्ट तैयार करेंगे और तीसरे दिन स्टूडेंट्स लिखी हुई स्क्रिप्ट पर वीडियो शूट करने पास के गांव जाएंगे।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ तनु डंग, असिस्टेंट प्रोफेसर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग ने किया। इस अवसर पर डॉ रूचिता सुजोई चौधरी, विषय प्रभारी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, डॉ काजिम रिज़वी, डॉ सचेंद्र शेखर, डॉ मो॰ नसीब और विभाग के सारे विद्यार्थी उपस्थित रहें।


Wednesday, May 25, 2022

थायरॉयड दिवस पर भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया





थायरॉयड दिवस पर भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत



लखनऊ  केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज विश्व थायराइड दिवस पर थायराइड से होने वाली बीमारियों के बारे मैं शिक्षको एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।शिविर का आयोजन अपोलोमेडिक्स अस्पताल, लखनऊ के सहयोग से किया गया और आहार विशेषज्ञ द्वारा "थायराइड विकारों के पोषण प्रबंधन" पर एक विशेष व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत गृह विज्ञान विभाग की अधिष्ठिता और विभागध्यक्ष डॉ. ततहीर फातमा, के स्वागत भाषण से हुई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ शीबा परवीन द्वारा फिजियोथेरेपी परामर्श, डॉ मोहम्मद शाह आलम द्वारा चिकित्सक परामर्श, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ सुश्री प्रीति पांडे (आरडी) द्वारा आहार परामर्श दिया गया। साथ ही नर्सिंग स्टाफ शीला और सत्यम द्वारा रक्तचाप और यादृच्छिक रक्त शर्करा जांच की गई ।
 इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के मार्केटिंग हेड श्री अमित श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया।

Tuesday, May 24, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ



केएमसी भाषा विश्विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ 


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आज ‘वित्तीय नियोजन एवं स्टॉक मार्केट में निवेश’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला का आरंभ किया गया जिसका स्वागत भाषण प्रो० एहतेशाम अहमद (संकाय अध्यक्ष वाणिज्य संकाय) ने दिया। 


कार्यशाला के मुख्य वक्ता के तौर पर लेफ्टिनेंट डॉ नैंसी गुप्ता (सहायक आचार्य ANO, NCC, SRMU) एवं श्री राज पांडे (CFP, CM) उपस्थित रहे। श्री राज पांडे ने स्टॉक मार्केट में निवेश की आधारभूत जानकारी प्रदान की। डॉ नैंसी गुप्ता ने डीमैट खाते के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित विद्यार्थियों का डीमैट खाता भी खुलवाया। अगले दो दिनों में प्रतिभागियों को इन खातों में पूंजी निवेश से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।

कार्यशाला के आयोजक प्रो हैदर अली (विभागाध्यक्ष व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग) उपस्थित रहे ।कार्यक्रम समन्वयक डॉ दुआ नकवी, सह समन्वयकडॉ ज़ैबुन निसा रहीं।


*भाषा विश्वविद्यालय में अब उर्दू अरबी फ़ारसी के साथ साथ अन्य भाषाओं को भी चुन सकेंगे विद्यार्थी


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पूर्व में उर्दू अरबी, फ़ारसी एवं संस्कृत भाषाओं का प्रारंभिक स्तर पर अध्ययन अनिवार्य किया गया था एवं इन विषयों में उत्तीर्ण होना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य था। विद्यार्थियों के रुझान को देखते हुए एवं भाषाओं की प्रोन्नति के उद्देश्य से अब भारतीय भाषाओं के साथ साथ विद्यार्थी अंग्रेज़ी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी एवं अन्य विदेशी भाषाओं एवं इंट्रोडक्शन टू हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ़ लैंग्वेजेज विषयों में से किसी भी विषय का चयन एलिमेंटरी स्तर पर कर सकें

इन भाषाओं में विद्यार्थियों को उत्तीर्णाक प्राप्त करना अनिवार्य होगा किंतु इन अंकों की गणना परिणाम के प्रतिशत में नहीं की जाएगी



केएमसी भाषा विश्विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री  उज्ज्वला गैस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं का फीडबैक लेने के लिए घर घर जाकर सर्वेक्षण किया


जेंडर सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम के तहत आज केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य, डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी ने भूडपुरवा चिनहट प्रखंड में लैंगिक असमानता और प्रधान मंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लिए जागरूकता कार्यक्रम का समन्वयन किया। बीएससी गृह विज्ञान के विद्यार्थियों ने इस योजना के लिए ग्रामीण महिलाओं का फीडबैक लेने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं था, उन्हें योजना के बारे में बताया । उन्होंने यह भी बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें इस योजना का लाभ उठाने और फॉर्म भरने में मदद की जाएगी। उज्ज्वला योजना द्वारा धुंआ रहित भारतीय ग्रामीण जीवन की परिकल्पना की गई है। इस योजना का उद्देश्य एलपीजी के उपयोग को बढ़ाना और स्वास्थ्य संबंधी विकारों, वायु प्रदूषण और वनों की कटाई को कम करना है। भारत में लगभग 41% परिवार अभी भी खाना पकाने के लिए जीवाश्म ईंधन का उपयोग कर रहे हैं।


Saturday, May 21, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा यातायात के नियमो के पालन हेतु, जागरूकता फैलाने की शपथ ग्रहण की।




केएमसी भाषा विश्विद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा यातायात के नियमो के पालन हेतु, जागरूकता फैलाने की शपथ ग्रहण की।


ब्यूरो चीफ अंकित रावत लखनऊ


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा आज यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी गर्ल कैडेट्स ने यातायात के नियम एवं सावधानियां दर्शाते हुए पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ. (ले.) बुशरा अलवेरा, एएनओ, एनसीसी रही।




केएमसी भाषा विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन से , सड़क पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया । 


सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा सीएसआरबॉक्स के सहयोग से, सड़क सुरक्षा पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

मास्टर ट्रेनर राशिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में 97 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों और उनका पालन करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शराब पी कर वाहन चलाने के खतरों पर बल दिया गया।डॉ अमीना हुसैन (रेंजर्स यूनिट) ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर सैयद हैदर अली के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। 



केएमसी भाषा विश्विद्यालय में कुलपति ने आज कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग की डॉ तबिंदा सुल्ताना द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में आज माननीय कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में राजनीति शास्त्र विभाग की डॉ तबिंदा सुल्ताना द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।


कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में उर्दू विभाग के डॉ मुनव्वर हुसैन और कॉमर्स विभाग की आफरीन फातिमा की उपस्थित रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनीति शास्त्र की रूचि यादव , द्वितीय स्थान पत्रकारिता एवं जनसंचार के सैय्यद मोहम्मद हसन तथा तृतीय स्थान राजनीति शास्त्र की छात्रा महविश खान को मिला।

Thursday, May 19, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला के दूसरे दिन भी सफलता पूर्वक आयोजन किया गया



केएमसी भाषा विश्विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला के दूसरे दिन भी  सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।



ब्यूरो चीफ अंकित रावत लखनऊ


केएमसी भाषा विश्विद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं एचआरडीसी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला के दूसरे दिन का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया |

इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के डॉ. एम शहीर सिद्दीकी ने ‘लेगेसी ऑफ डाईलॉग’ पर अपना व्याखान प्रस्तुत करते हुए वेदों और उपनिषद के कई उदाहरणों की चर्चा की। डायलॉग के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के उपदेश से लेकर शेक्सपीयर के नाटकों में प्रयोग किये गए डायलॉग को विस्तृत रूप से बताया। नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य अपनी संस्कृति के गौरव को पुनर्जीवित करना है।

दूसरे वक्ता के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. फैसल अनवर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दिए गए चार वर्षीए स्नातक कोर्स का आज के समय में बहुत महत्व है |  साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सकिल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थानों को व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों को मुख्यधारा की शिक्षा में शामिल करना चाहिए जिससे विद्यार्थी समाज में व्यावसायिक ज्ञान के साथ समाज और देश का उत्थान करें | तीसरे वक्ता के रूप में डॉ. शकीला टी  शमसू  ने कहा की नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों को आगे बढ़ने के अनगिनत नए अवसर मिलेगें जिसके द्वारा वह विश्व में चल रही शिक्षा क्रांति का हिस्सा बन सकेंगे।


कार्यशाला के समापन सत्र में समन्वयक प्रो. सैयद हैदर अली ने सभी वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षा पद्धति में बदलाव लाने के लिए आवश्यक है तथा भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा |

Wednesday, May 18, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया



केएमसी भाषा विश्विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत लखनऊ


केएमसी भाषा विश्विद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं एचआरडीसी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया।

प्रो.ए. के. भारतीय लखनऊ विश्विद्यालय ने इक्विटी एवं इंक्लूजन पर प्रशिक्षण कराया एवं प्रो. संजय मेधावी लखनऊ विश्विद्यालय ने बहुआयामी एवं होलिस्टिक एजुकेशन पर अपना व्याखान प्रस्तुत करते हुए नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान की। 

प्रो भारतीय ने बताया कि इस नीति का उद्देश्य शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों को मुख्यधारा की शिक्षा में शामिल करना है। माध्यमिक विद्यालय, पॉलिटेक्निक कालेजों में स्थानीय उद्योग के साथ स्किल लैब स्थापित किए जाएंगे जिनका उपयोग अन्य स्कूल कर सकेंगे । राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा के सभी स्तरों पर समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित कराना है। यह पूर्व- प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक एक निरंतरता के रूप में ’स्कूल’ की परिकल्पना करती है। 

प्रो संजय मेधावी ने कहा की इस शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अनगिनत नए अवसर मिलेंगे। पूरे विश्व में हो रही शिक्षा क्रांति से अब देश की नई शिक्षा नीति भी जुड़ेगी। 

कार्यशाला के समन्वयक प्रो. सैयद हैदर अली ने आज के वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षा पद्धति में नया बदलाव लाएंगी।


Sunday, May 15, 2022

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया




केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया

ब्यूरो चीफ अंकित रावत

 केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र तथा एनसीसी गर्ल्स यूनिट द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं और कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की ।इस कार्यक्रम की संयोजक महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा तथा एएनओ डॉ लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा रहे । प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचारों को बहुत सुंदर तरीके से पोस्टर्स पर दर्शाया।




केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के डॉ आर के त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस का मानद उपाधि मिली


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के डॉ आर के त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस का मानद उपाधि मिली


केएमसी भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के गणित के सह आचार्य डॉ आर के त्रिपाठी को USA के मार्लीन विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc) की मानद उपाधि मिली है। यह उपाधि उन्हें गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दी गई है।


विश्वविद्यालय के लिए यह एक सुखद पल है एवं सभी शिक्षकों ने उन्हें इसकी बधाई दी। 





भाषा विश्वविद्यालय में इडियाथान 2022


केएमसी भाषा विश्विद्यालय के *द् अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन* द्वारा ideathon 22 के विजेताओं एवं चुनिंदा आइडियाज को व्यवसाय के रूप में विकसित किया जाएगा। अवध इन्क्यूबेशन फाउंडेशन प्रारंभिक चरण (Primary Stage) में स्टार्टअप्स के लिए संजीवनी के सामान साबित होगा। यह फाउंडेशन विजेताओं को व्यापारिक एवं तकनीकि सुविधा, प्रारंभिक विकास निधि (Seed Funding), नेटवर्क (Network) और सम्बन्ध (Connections), सहकारी कार्यस्थल (Co-Working Space), प्रयोगशाला की सुविधा (Labs), सलाह और सलाहकार समर्थन (Consultancy Services) जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। 

Ideathon 22 में प्रतिभाग करने के लिए कई thrust areas चुने गए हैं जिसके सापेक्ष प्रतिभागी अपने बिज़नेस आईडिया को प्रदर्शित कर सकते हैं । प्रतियोगिता मूलतः निम्न बिंदुओं पर आधारित है - सूचना संबंधी जानकारी, मीडिया के माध्यम से मनोरंजन, कृषि क्षेत्र, पाक कला, टेक्नोलॉजी, शिक्षा क्षेत्र, पर्यटन आदि। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अवध इन्क्यूबेशन फाउंडेशन अपने विश्विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टेकहोल्डर्स को अपने स्टार्टअप आइडियाज को मूर्त रूप देने में सहयोग करेगा।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन कर आइडियाज को उपलब्ध फॉरमेट में भर कर ऑनलाइन निवेदन प्रस्तुत करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 17 मई 2022 है। इच्छुक स्टार्टअप्स https://forms.gle/pMjimiFniPDbxViX7 के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए समन्वयक समिति से सम्पर्क कर सकते है।

Ideathon 22 का आयोजन डॉ रुचिता सुजय चौधरी द्वारा किया जा रहा है एवं समन्वय समिति में डॉ. एस ए एच रिज़वी, मिस निधि सोनकर, एवं डॉ. मो नसीब हैं तथा छात्र वॉलंटियर समिति में अमन रिज़वी, सुभान राज, शंभावी आदि हैं। 

Saturday, May 14, 2022

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने "हम पक्षी डाल के" कार्यक्रम में हिस्सा लिया



केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने "हम पक्षी डाल के" कार्यक्रम में हिस्सा लिया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत

लखनऊ


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने आज डॉ तनु डंग एवं डॉ प्रियंका सूर्यवंशी के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य जैविक विविधता बोर्ड, वन विभाग एवं पृथ्वी इनोवेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘हम पंछी एक डाल के’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता सप्ताह के अंतर्गत किया गया एवं इसका थीम प्रवासी पक्षियों का संरक्षण रहा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट गतिविधियों जैसे कैलेंडर मेकिंग, कार्ड मेकिंग एवं अन्य में हिस्सा लिया।


इस प्रतिभागिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

केएमसी भाषा विश्विद्यालय कि NSS इकाइयों द्वारा योग जागरूकता का आयोजन किया गया



केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की NSS इकाइयों द्वारा योग जागरूकता का आयोजन किया गया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


केएमसी भाषा विश्विद्यालय कि NSS इकाइयों द्वारा आज योग संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान योग द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट करने के तरीक़े बताए। 


यूनिट 4 ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें डॉ मोहम्मद शारिक, सहायक आचार्य शारिक शिक्षा ने स्वयंसेवकों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें योग भी कराया। दोनों कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयोजक डॉ नीरज शुक्ल भी मौजूद रहे।

Friday, May 13, 2022

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय " Old Clothes Donation Drive" का समापन हुआ




ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय " Old Clothes Donation Drive" का समापन हुआ 


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


आज ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में तीन दिवसीय  "Old Clothes Donation Drive     का समापन हुआ। यह अभियान गत 10 मई से विश्विद्यालय परिसर में चलाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एव शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया। विश्विद्यालय स्तर पर यह अभियान डॉ रुचिता सुजय चौधरी द्वारा, स्वपन स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से चलाया गया। इस अभियान में एकत्रित पुराने कपड़े अलीगंज स्थित स्लम बस्ती में वितरित किये जायेंगे।


समापन समारोह में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह ने कहा कि समाज के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य हैं, जिनका निर्वाहन हमें स्वेच्छा से करना चाहिए। वे लोग जो किन्हीं कारण वश हमारे समाज में पिछड़ गए हैं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य युवाओं को ही करना है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को आगे आना चाहिये और अपने कर्तव्यों का पालन सदैव करना चाहिए। 

इस कार्यक्रम में प्रो चांदना डे, प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो तनवीर खदीजा, डॉ प्रियंका, डॉ काज़िम एवं विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी मौजूद रहे।


Thursday, May 12, 2022

जिज्ञासा ही सफलता की कुंजी : डॉ पदमिनी जैन



जिज्ञासा ही सफलता की कुंजी '': डॉ पदमिनी जैन

  ब्यूरो चीफ अंकित रावत


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान "पत्रकारिता में रोजगार के अवसर" में वक्तव्य देते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से आयी प्रवक्ता डॉ पदमिनी जैन ने छात्र छात्राओं को पत्रकारिता सम्बधी विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों के विषय में जानकारी दी । उन्होंने विद्यार्थियों से अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वह अपने जीवन में विभिन्न उतार-चढ़ाव से होते हुए, इस मुकाम तक पहुंची है। 

उन्होंने विद्यार्थियों को भाषा पर पकड़ मजबूत करने, नित्य अखबार पढ़ने तथा जिज्ञासु रहने की सलाह भी दी। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि जिज्ञासावश कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपरिमित ऊंचाइयों को छू सकता है। 


डॉ जैन ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह से भी मुलाक़ात की एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को MOOC माडयूल तैयार करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की स्वीकृति दी।

कार्यक्रम का संयोजन पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग की सह आचार्य डॉ तनु डंग ने किया।कार्यक्रम में डॉ रुचिता सुजय चौधरी, डॉ शचीन्द्र शेखर, डॉ मोहम्मद नसीब एवं विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। 


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन बी सिंह ने आज बीटेक विभाग में चल रही आंतरिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।


 निरीक्षण में उन्होंने तैयारियों को संतोषजनक पाया।

Wednesday, May 11, 2022

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय और बांग्लादेश सरकार के मध्य जल्द होगा करार



ब्यूरो चीफ अंकित रावत

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय और बांग्लादेश सरकार के मध्य जल्द होगा करार 

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन बी सिंह ने आज बांग्लादेश के उच्चायुक्त श्री मोहम्मद इमरान से लखनऊ में मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में दोनों ने मुख्य रूप से राज्य एवं क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण, अनुवाद और प्रचार के क्षेत्र में मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा। 

बांग्लादेश के इतिहास की चर्चा करते हुए श्री मोहम्मद इमरान ने बताया कि बांग्लादेश की स्थापना भाषा क्रांति का ही परिणाम है। प्रो सिंह ने बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ एम ओ यू स्थापित कर निम्नलिखित क्षेत्रों में कार्य करने का प्रस्ताव रखा:

1. भाषा अध्ययन में सहयोग:

• सहयोगात्मक अनुसंधान (मानविकी, संस्कृति, इतिहास, भाषा, साहित्य, प्रबंधन और जन संचार)

• संयुक्त सहयोगी परियोजनाएं (आपसी विकास, भाषा अध्ययन और सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान)।

• ज्ञान का आदान प्रदान

• भाषा अनुवाद में डिप्लोमा और सर्टिफ़िकेट पाठ्यक्रम

2. सांस्कृतिक सहयोग:

• भारत-बांग्लादेश अध्ययन के लिए शोध पीठ की स्थापना

• क्षेत्रीय और स्थानीय भाषाओं के अध्ययन और अनुवाद के लिए बहुभाषी केंद्र की स्थापना

• दोनों देशों की संस्कृति के अध्ययन और लोक गीतों के संग्रह पर संयुक्त परियोजनाएं

3. अनुसंधान और विकास:

• पीजी, एम.फिल. और पीएच.डी. छात्रों का संयुक्त पर्यवेक्षण

• संसाधन साझा करना (किताबें, ई-किताबें, दुर्लभ पुस्तकें और डिजिटल तकनीक)

• विशेष व्याख्यान श्रृंखला

• संयुक्त ऑनलाइन वेबिनार, सम्मेलन, संगोष्ठी और कार्यशाला

4. शिक्षा:

• फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम

• मूल्य वर्धित MOOCS कार्यक्रम (भाषाएं और अंतर-सांस्कृतिक संचार)

5. उद्यमिता और नवाचार:

• सहयोगात्मक उद्यमिता प्रकोष्ठ (क्रॉस कंट्री हस्तशिल्प का प्रशिक्षण और बिक्री)

• दोनों विश्वविद्यालयों में बंधुत्व इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण (नवोन्मेषी विचारों वाले और ढाका या लखनऊ में काम करने के इच्छुक छात्रों को स्टार्टअप्स की सुविधाएं


बैठक के अंत में श्री मोहम्मद इमरान ने कहा कि वह जल्द ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बांग्लादेश के दौरे पर बुलाएँगे एवं वहाँ के शिक्षकों को यहाँ के विश्वविद्यालय के साथ कार्ययोजना स्थापित करने के लिए भेजेंगे।


बैठक में बांग्लादेश उच्चायोग के राजनीतिक सलाहकार श्री मोहम्मद शफ़ीउल आलम एवं विश्वविद्यालय की ओर से प्रो मसूद आलम प्रो चन्दना डे, प्रो एहतेशाम अहमद एवं डॉ तनु डंग उपस्थित रहे।

Tuesday, May 10, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर वाद, विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया




ब्यूरो चीफ अंकित रावत

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में आज '1857' प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में युवाओं की समाज के विकास में भागीदारी" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया




ब्यूरो चीफ अंकित रावत


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में युवाओं की समाज के विकास में भागीदारी" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं स्वप्न फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज ‘युवाओं की समाज के विकास में भागीदारी" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एन बी सिंह रहे। कुलपति महोदय ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं को समझने एवं समाज से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


स्वप्न फाउंडेशन के सदस्य वेंकटेश अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्विद्यालय के छात्र के रूप में किये सामाजिक कार्यों के अनुभवों को साझा किया। फाउंडेशन की सदस्य डॉ अंशू श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से समाज में हो रही आत्महत्याओं एवं मानसिक तनाव के विभिन्न कारणों पर विस्तार से चर्चा की एवं उनके निवारण के सुझाव भी दिये। 

जेंडर जस्टिस विषय पर बोलते हुए विशेष अतिथि श्री रित्विक दास ने कहा कि "सामाजिक कार्य न केवल हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं बल्कि समाज निर्माण का अवसर भी देते हैं"। 

कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने संस्था के लिए कपड़े दान कर समाज के प्रति अपनी भागीदारी का निर्वाहन किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा आयुषी सक्सेना ने किया। डॉ रूचिता सुजय चौधरी ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Friday, May 6, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में आज विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक बीएमआई जांच शिविर का आयोजन किया गया



ब्यूरो चीफ अंकित रावत

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में आज विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक बीएमआई जॉच शिविर का आयोजन किया गया 

शिविर द्वारा उनकी ऊंचाई और वजन का माप किया गया और बीएमआई की गणना की गई। उनके बीएमआई स्कोर के अनुसार उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें टोनिंग और इंच लॉस के लिए व्यायाम करने के फायदों के बारे में भी बताया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे शरीर के वजन को बढ़ाने में तनाव एक महत्वपूर्ण कारक है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है। सभी के लिए यह स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उत्साहवर्धक एवं महत्वपूर्ण रही। 


कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता और गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ततहीर फातमा 

एवं शिक्षिका डॉ कल्पना सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ जमाल शब्बीर रिजवी, डॉ जफरुन नकी, डॉ सिद्धार्थ सुदीप, डॉ मुनव्वर, डॉ शचीन्द्र शेखर, मंत्शा आदि शिक्षक और छात्र मौजूद रहे । 


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...