भाषा विश्वविद्यालय में कैमरा तकनीक और फोटोग्राफी पर कार्यशाला का सफल आयोजन
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
लखनऊ - केएमसी भाषा विश्विद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा निकॉन (NIKON) कम्पनी के तत्वाधान में फोटोग्राफ़ी की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कैमरे तथा उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। कैमरे के प्रयोग एवं अपर्चर शटर स्पीड, ISO की जानकारी देने के बाद कार्यशाला में विद्यार्थियों को कैमरा संबंधित प्रयोगात्मक गतिविधियां कराई गई। इस कार्यशाला में निकॉन कम्पनी के उत्तर भारत के तकनीकी मैनेजर श्री धर्मेन्द्र गोस्वामी जी, फोटोग्राफी विशेषज्ञ श्री त्रिलोचन कालरा, कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर सचिदानंद यादव आदि मौजूद रहे।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की प्रभारी तथा कार्यक्रम की आयोजक डॉ. रूचिता सुजय चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी विशेषज्ञों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को बताया कि यह भी उनका पूर्ण कालिक कैरियर हो सकता है। डॉ तनु डंग ने फोटोग्राफी विषय की बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताने के लिए सभी विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विषय की छात्रा आयुषी सक्सेना ने किया।कार्यक्रम में डॉ. सैयद काज़िम रिज़वी एवं डॉ. सचेंद्र शेखर एवं बड़ी संख्या विद्यार्थियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment