यूपी बोर्ड:परिणाम आने पर चमके छात्र
रिपोर्ट - अमित सिंह यादव
सीतापुर - यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एव 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमे की छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े रिजल्ट जारी होते ही छात्र छात्राओं के बीच अपना परिणाम देखने की उत्सुकता दिखी। यूपी बोर्ड में सफलता का प्रतिशत में 81.15 रहा।
अटरिया कस्बे स्थित पीसीएम बाई सुमित कोचिंग के छात्रों ने भी यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामो में शानदार प्रदर्शन कर अपने परिवारों का नाम रोशन किया हाईस्कूल में कीर्तिमान स्थापित करते हुए अनुज शाहू ने 91.16% अंक प्राप्त किये जिसमे उन्होंने गणित में 95 एव विज्ञान में 92 अंक थे,अरुण प्रजापति ने 86 प्रतिशत,प्रदीप यादव 86 प्रतिशत, आदर्श पाल 84.8 प्रतिशत शुभम मौर्य 82 प्रतिशत सत्यम यादव 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये इन सभी मे गणित में 90 से अधिक अंक प्राप्त किये।इसके अलावा रामगोपाल, विकड,देवेंद्र, कृष्णा यादव, अभिषेक, रोहित,संध्या, रिया,अनामिका, विमलेश, निर्भय,नीरज,अंजनी का भी परिणाम शानदार रहा।
वही इंटरमीडिएट में अनुष्का बाजपेयी ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये तथा कमेस्ट्री और जीव विज्ञान में 90 से अधिक अंक प्राप्त हुए।शिवानी, कश्यप में कमेस्ट्री में 92 अंक,आशु यादव ने भौतिकी में 82 अंक कमेस्ट्री में 80 अंक,लक्ष्मी व रीना यादव ने भौतिकी में 81 अंक,शिवानी व शिवांगी ने रसायन विज्ञान में 80 से अधिक अंक प्राप्त किये। इसके अलावा, काजल ने रसायन में 80 अंक,संदीप ने भौतिकी में 80 अंक,विजेंद्र ने रसायन में 80 अंक,नीतीश ने भौतिकी में 75 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा आदेश,शिवानी, शिवांगी,प्रिंस,अमन, प्राची, मुस्कान, मयंक,सुमित,प्रियम अंकित,शिवम,शेर सिंह, आकाश, प्रियांशु, आसिफ,, अरविन्द सहित अन्य बच्चो ने भी शानदार प्रदर्शन किया।छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता पिता को दिया। डायरेक्टर सुमित सर ने सभी को बधाई देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment