*खेल के मैदान में चमकी दिव्यांशी*
मिशन शक्ति के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में विकास खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में मछरेहटा ब्लाक के नैतला गांव निवासी दिव्यांशी यादव ने दो अलग श्रेणियों(ऊंची कूद एवं कबड्डी) में चैम्पियन बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया । दिव्यांशी ने अपने स्कूल SMRP की तरफ से खेलते हुए ऊंची कूद में पहला स्थान प्राप्त किया वही उनकी कबड्डी टीम भी चैम्पियन बनी।ऊंची कूद में दिव्यांशी लगातार दूसरे वर्ष चैम्पियन बनी।जूनियर सीनियर वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिता की श्रेणियों में क्षेत्र के अनेक स्कूलों के करीब 250 खिलाड़ी शामिल रहे युवा कल्याण अधिकारी बिपिन त्रिवेदी,अनमोल सिंह सचिव,पवन गौतम ने सभी विजेताओ को सम्मानित किया।
दिव्यांशी के पिता अमित यादव उर्फ अनिल एक किसान है वही उनकी माता सुषमा एक ग्रहणी है।वह कक्षा 8 की छात्रा है।जो कि की पढ़ाई के साथ खेल में भी होनहार है उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन,सहपाठी,परिवारीजन रामचंद्र,लालू,गीता,अखिलेश,अभिनव,विभु,पवन,नीरज,सुमित,कृष्णा,अमित तथा गाँव व क्षेत्र के शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment