Sunday, October 27, 2024

पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ भाकियू राष्ट्रशक्ति की हुंकार

 *पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ भाकियू राष्ट्रशक्ति की हुंकार*


आम आदमी पर अत्याचार अन्याय के खिलाफ़ व उनके दुख सुख में भाकियू राष्ट्रशक्ति और उसके मुखिया चौधरी उमाशंकर यादव हमेशा खड़े मिलेंगे यह बात एक बार फिर साबित हो गयी। दरसल जिला सीतापुर के थाना नैमिषारण्य क्षेत्र में एक जघन्य हत्याकांड में आरोपी को पुलिस की हिला हवाली से छोड़ने का प्रयास किया जा रहा था साथ ही आरोपी पर कार्यवाही के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगो मे से 5 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनपर बलवा पथराव सहित धाराएं लगाकर जेल भेजने की साजिश की जा रही थी पुलिस की इस उल्टा गंगा बहाने वाली कार्यवाही के खिलाफ एवं पीड़ितों के समर्थन में एक बार फिर से भारतीय किसान यूनियन  राष्ट्रशक्ति उतरा।अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने ट्वीट कर घेराव का एलान किया जिससे पुलिस बैकफुट पर आई और प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया। पर उनके मुताबिक टार्चर किया गया।वही इसके विरोध में संगठन ने बैठक कर इसकी घोर निंदा की तथा पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग की साथ ही एलान किया यदि न्याय न मिला तो  बड़ा आंदोलन होगा।इस अवसर पर

डॉ मनोज यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह,जिलाध्यक्ष युवा सन्दीप सिंह,मण्डल प्रवक्ता मकरंद सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष मिश्रिख रणधीर सिंह,महेंद्र सिंह,जिला महासचिव रामू रामायणी जी,ब्लॉक अध्यक्ष मछरेहटा दीपू यादव आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...