Monday, May 30, 2022

सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।




सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत  प्रशिक्षण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

ब्यूरो चीफ अंकित रावत 


 लखनऊ- केएमसी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30 मई 2022 को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

 संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के आरटीओ श्री संदीप पंकज जी ने आरटीओ ऑफिस व सामान्य जनता के बीच के संबंधों को परिभाषित किया ,व यह भी बताया कि किस प्रकार से सामान्य जनता के काम आरटीओ ऑफिस में सरलता से संपन्न कराए जा सकते हैं ।

इस गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्बोधन देते हुए लखनऊ के सहायक आयुक्त यातायात श्री विक्रम सिंह ने यातायात सुरक्षा में पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला व यह भी बताया कि यातायात पुलिस किस प्रकार एक यातायात मित्र की भांति कार्य करती है। मुख्य प्रशिक्षक श्री पंकज शर्मा सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने यातायात से संबंधित सामान्य संकेतों एवं नियमों को बारीकी से बताया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीरज शुक्ल ने किया । 

कार्यक्रम की प्रस्तावना कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ.बुशरा अलवेरा ने दी तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में प्रो सैयद हैदर अली, प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो सौबान सईद प्रो फखरे आलम प्रो संजीव त्रिवेदी के साथ अन्य कई शिक्षक तथा सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...