Sunday, May 15, 2022

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया




केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया

ब्यूरो चीफ अंकित रावत

 केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र तथा एनसीसी गर्ल्स यूनिट द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं और कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की ।इस कार्यक्रम की संयोजक महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा तथा एएनओ डॉ लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा रहे । प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचारों को बहुत सुंदर तरीके से पोस्टर्स पर दर्शाया।




केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के डॉ आर के त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस का मानद उपाधि मिली


केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के डॉ आर के त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस का मानद उपाधि मिली


केएमसी भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के गणित के सह आचार्य डॉ आर के त्रिपाठी को USA के मार्लीन विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc) की मानद उपाधि मिली है। यह उपाधि उन्हें गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दी गई है।


विश्वविद्यालय के लिए यह एक सुखद पल है एवं सभी शिक्षकों ने उन्हें इसकी बधाई दी। 





भाषा विश्वविद्यालय में इडियाथान 2022


केएमसी भाषा विश्विद्यालय के *द् अवध इनक्यूबेशन फाउंडेशन* द्वारा ideathon 22 के विजेताओं एवं चुनिंदा आइडियाज को व्यवसाय के रूप में विकसित किया जाएगा। अवध इन्क्यूबेशन फाउंडेशन प्रारंभिक चरण (Primary Stage) में स्टार्टअप्स के लिए संजीवनी के सामान साबित होगा। यह फाउंडेशन विजेताओं को व्यापारिक एवं तकनीकि सुविधा, प्रारंभिक विकास निधि (Seed Funding), नेटवर्क (Network) और सम्बन्ध (Connections), सहकारी कार्यस्थल (Co-Working Space), प्रयोगशाला की सुविधा (Labs), सलाह और सलाहकार समर्थन (Consultancy Services) जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। 

Ideathon 22 में प्रतिभाग करने के लिए कई thrust areas चुने गए हैं जिसके सापेक्ष प्रतिभागी अपने बिज़नेस आईडिया को प्रदर्शित कर सकते हैं । प्रतियोगिता मूलतः निम्न बिंदुओं पर आधारित है - सूचना संबंधी जानकारी, मीडिया के माध्यम से मनोरंजन, कृषि क्षेत्र, पाक कला, टेक्नोलॉजी, शिक्षा क्षेत्र, पर्यटन आदि। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अवध इन्क्यूबेशन फाउंडेशन अपने विश्विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टेकहोल्डर्स को अपने स्टार्टअप आइडियाज को मूर्त रूप देने में सहयोग करेगा।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन कर आइडियाज को उपलब्ध फॉरमेट में भर कर ऑनलाइन निवेदन प्रस्तुत करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 17 मई 2022 है। इच्छुक स्टार्टअप्स https://forms.gle/pMjimiFniPDbxViX7 के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए समन्वयक समिति से सम्पर्क कर सकते है।

Ideathon 22 का आयोजन डॉ रुचिता सुजय चौधरी द्वारा किया जा रहा है एवं समन्वय समिति में डॉ. एस ए एच रिज़वी, मिस निधि सोनकर, एवं डॉ. मो नसीब हैं तथा छात्र वॉलंटियर समिति में अमन रिज़वी, सुभान राज, शंभावी आदि हैं। 

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...