केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने "हम पक्षी डाल के" कार्यक्रम में हिस्सा लिया
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
लखनऊ
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने आज डॉ तनु डंग एवं डॉ प्रियंका सूर्यवंशी के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य जैविक विविधता बोर्ड, वन विभाग एवं पृथ्वी इनोवेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘हम पंछी एक डाल के’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता सप्ताह के अंतर्गत किया गया एवं इसका थीम प्रवासी पक्षियों का संरक्षण रहा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट गतिविधियों जैसे कैलेंडर मेकिंग, कार्ड मेकिंग एवं अन्य में हिस्सा लिया।
इस प्रतिभागिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
No comments:
Post a Comment