Saturday, May 14, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय कि NSS इकाइयों द्वारा योग जागरूकता का आयोजन किया गया



केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की NSS इकाइयों द्वारा योग जागरूकता का आयोजन किया गया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


केएमसी भाषा विश्विद्यालय कि NSS इकाइयों द्वारा आज योग संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान योग द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट करने के तरीक़े बताए। 


यूनिट 4 ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें डॉ मोहम्मद शारिक, सहायक आचार्य शारिक शिक्षा ने स्वयंसेवकों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें योग भी कराया। दोनों कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयोजक डॉ नीरज शुक्ल भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...