Friday, May 13, 2022

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय " Old Clothes Donation Drive" का समापन हुआ




ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय " Old Clothes Donation Drive" का समापन हुआ 


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


आज ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में तीन दिवसीय  "Old Clothes Donation Drive     का समापन हुआ। यह अभियान गत 10 मई से विश्विद्यालय परिसर में चलाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एव शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया। विश्विद्यालय स्तर पर यह अभियान डॉ रुचिता सुजय चौधरी द्वारा, स्वपन स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से चलाया गया। इस अभियान में एकत्रित पुराने कपड़े अलीगंज स्थित स्लम बस्ती में वितरित किये जायेंगे।


समापन समारोह में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह ने कहा कि समाज के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य हैं, जिनका निर्वाहन हमें स्वेच्छा से करना चाहिए। वे लोग जो किन्हीं कारण वश हमारे समाज में पिछड़ गए हैं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य युवाओं को ही करना है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को आगे आना चाहिये और अपने कर्तव्यों का पालन सदैव करना चाहिए। 

इस कार्यक्रम में प्रो चांदना डे, प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो तनवीर खदीजा, डॉ प्रियंका, डॉ काज़िम एवं विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...