Wednesday, May 25, 2022

थायरॉयड दिवस पर भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया





थायरॉयड दिवस पर भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत



लखनऊ  केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज विश्व थायराइड दिवस पर थायराइड से होने वाली बीमारियों के बारे मैं शिक्षको एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।शिविर का आयोजन अपोलोमेडिक्स अस्पताल, लखनऊ के सहयोग से किया गया और आहार विशेषज्ञ द्वारा "थायराइड विकारों के पोषण प्रबंधन" पर एक विशेष व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत गृह विज्ञान विभाग की अधिष्ठिता और विभागध्यक्ष डॉ. ततहीर फातमा, के स्वागत भाषण से हुई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ शीबा परवीन द्वारा फिजियोथेरेपी परामर्श, डॉ मोहम्मद शाह आलम द्वारा चिकित्सक परामर्श, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ सुश्री प्रीति पांडे (आरडी) द्वारा आहार परामर्श दिया गया। साथ ही नर्सिंग स्टाफ शीला और सत्यम द्वारा रक्तचाप और यादृच्छिक रक्त शर्करा जांच की गई ।
 इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के मार्केटिंग हेड श्री अमित श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...