Friday, May 27, 2022

केएमसी भाषा विश्विद्यालय में हुई आइडियाज़ की बारिश

 



केएमसी  भाषा विश्विद्यालय में हुई आइडियाज़ की बारिश


ब्यूरो चीफ अंकित रएमसी भाषा विश्विद्यालय में आईडियाथॉन का किया गया आयोजन, २३ आइडिया में से टॉप थ्री का किया गया सम्मान, दिया गया कैश प्राइज, एक्सपर्ट से मेंटरशिप और सरकार को भेजे जाएँगे चयनित प्रपोजल, कुलपति प्रो0 एन बी सिंह ने छात्रों को सफल होने का दिया मंत्र


निर्णायक मंडल में लखनऊ के उद्यमी सुदीप सक्सेना एवं डॉ जै़न मेंहदी, सहायक प्रोफेसर इंटीग्रल विश्विद्यालय उपस्थित रहें।


व्यापार एवं नवाचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित करने के उदेश्य से केएमसी भाषा विश्वविद्यालय  के इनक्यूबेशन हब की ओर से *आईडियाथॉन* का आयोजन किया गया जिसके तहत पिछले दिनों विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से व्यापार एवं नवाचार के नये आइडिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये। इनमें से चयनित २३  द्वारा आज अपने आइडिया का प्रेजेंटेशन दिया गया ।  

सभी टीमों ने प्रेजेंटेशन के दौरान अपने आइडिया के सोशल इंपैक्ट व बिज़नस मॉडल के बारे में बताया। प्रेजेंटेशन के बाद विश्वविद्यालय के निर्णायक मंडल एवं अन्य विद्यार्थियों ने प्रॉजेक्ट से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका आवेदकों ने उत्तर दिया। 

इस आईडियाथॉन में प्रथम स्थान पर "ग्रासी गर्ल्स" टीम रही जिन्होंने पराली से प्लेट बनाने का प्रस्ताव रखा। द्वितीय स्थान हैंडी क्राफ्ट के लिए ई मार्केट प्लेस का आइडिया प्रस्तुत करने वाली टीम "मैट्रिक्स रीलोडेड" को मिला एवं तृतीय स्थान पर "एन एफ एस बायोटेक्नोल रहे जिन्होंने बायो एथेनॉल प्रोडक्शन पर अपनी प्रस्तुति दी। इन  टीमों को नकद पुरस्कार क्रमशः पांच हज़ार, तीन हज़ार, दो हज़ार प्रदान किए गए। शीर्ष दस नवाचारी आइडिया को विश्वविद्यालय द्वारा मेंटरशिप दी जाएगी एवं सरकारी फंड प्राप्त करने में सहयोग किया जाएगा।


विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एन बी सिंह  ने बताया कि इनोवेशन, आइडिया से शुरू होता है और इस आईडियाथॉन से उनकी उद्यमी बनने की यात्रा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने छात्रों को अपने भय पर विजय पाने की सलाह भी दी। अंत में उन्होंने कहा कि आज के युग में सक्षमता से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में इस नवाचार सेंटर के फाउंडिग मेम्बर प्रो सैयद हैदर अली ने विद्यार्थियों से कहा कि विचार ऐसा होना चाहिए जो आपकी जिंदगी बदल सके।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रूचिता सुजय चौधरी ,सीओओ अवध इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में प्रो एहतेशाम अहमद, डॉ ममता शुक्ला, डॉ तनु डंग, डॉ दोआ नकवी एवं  अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...