Thursday, November 25, 2021

राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज जी की भारत मैरिज लॉन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज जी की भारत मैरिज लॉन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया


  


इंद्रजीत सरोज जनता को संबोधित करते हुए



लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज का उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान आज विधानसभा बी0के0टी0 में आईआईएम रोड़ स्थित भारत मैरिज लॉन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिर्जा नफीस बेग ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।



 सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री इन्द्रजीत सरोज ने समाजवादी कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं सक्रियता को देखते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। साथ ही बड़ी संख्या में प्रत्येक विधानसभा से पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया। 



 कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुशीला सरोज, विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व विधायक गोमती यादव, राजेन्द्र यादव, इन्दल रावत, इरशाद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नागेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ‘शंकरी’, राजबाला रावत, पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद, इंसराम अली, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, मनोज यादव, डॉ0 फिदा हुसैन अंसारी, पूर्व जिला महासचिव राशिद अली, इरशाद अहमद ‘गुड्डू’, विदेश पाल यादव, डॉ0 मोहनलाल पासी, सोनू कनौजिया, कमला यादव, डॉ0 अभिषेक यादव, मधुलिका यादव, रंजीत रावत, सुभाष यादव ‘एडवोकेट’, पिछड़ा मोमिन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, महेश सिंह लोधी, टी0बी0 सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि जिला सचिव राजकुमार यादव, इब्राहीम मंसूरी, विजय यादव, बृजकिशोर मिश्रा, मुन्ने बेग, पंकज रावत, हरिशंकर यादव, उसमान खान, सद्गुरू रावत, मो0 शफीक, मनोज रावत, आदिल इदरीश, शानू खान, कमर अहमद खान, आरपी यादव ‘दिलीप’, मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष उमेश वर्मा, सुनील भदौरिया, विषाल यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एस0यू0 खान ‘भैय्या जी’, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष सुरेश रावत, वरिष्ठ नेता डी0पी0 रावत, लोहिया वाहिनी जिला महासचिव विनय रावत, जुबैर अहमद खान, नईमुद्दीन, मतीन सिद्दीकी, दिलीप रावत, रामसमुझ रावत, मोईन खान, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, कामिनी पटेल, आशा यादव, मीना यादव, सीमा लोधी, शिल्पी चौधरी, रेषब खान, रामू यादव, अरूण रावत, महेश प्रसाद रावत, पन्ना लाल रावत, निहाल अहमद, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, बी0के0टी0 ब्लाक अध्यक्ष अजय रावत, गोविन्द यादव, त्रिभुवन यादव के साथ हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday, November 20, 2021

पूर्व लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले का बड़ा ऐलान

 

  पूर्व लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले का बड़ा ऐलान

                 संविधान बचाओ भाजपा हटाओ



लखनऊ - संविधान भारत की आजादी का एक महा ग्रंथ है जो 26 नवंबर 1949 को सर्वसम्मति संविधान सभा में पारित होने के बाद अंगीकृत अधिनियमित एवं समर्पित किया गया था और जनवरी 1950 को पूर्णतया लागू किया गया 26 नवंबर संविधान को जन्मदिवस है जिसे प्रत्येक भारतीय को पूर्ण निष्ठा एवं हर्षोल्लास से मनाना चाहिए हम लोगों ने इसी उद्देश्य से एक महा रैली एवं महा जन जागरण अभियान शुरू करके विशाल संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया है वर्तमान में आरएसएस भाजपा की सरकार के नेतृत्व में भारत ने पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम समाज का अधिकार छीना जा रहा है और उन्हें सताया जा रहा है अन्याय अत्याचार भुखमरी बेरोजगारी व कमर तोड़ महंगाई शोषण बलात्कार अपनी चरम सीमा पर है सभी बहुजन मूलनिवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं भाजपा व आरएसएस संविधान भारतीय संविधान को बदलना चाहती है धीरे-धीरे बहुजन मूल निवासियों के हितों वाले कानून को भाजपा समाप्त कर रही है एवं प्रलोभन देकर सभी को गुलाम बनाने की साजिश चला रही है भाजपा व आरएसएस सामंतवाद को ही रामराज के रूप में स्थापना करना चाहते हैं इसलिए संविधान को पूरी तरह लागू न करके बल्कि संविधान में दी गई धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था को भी समाप्त कर रहे हैं यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान में दिए गए व्यवस्था के अनुसार शासन एवं प्रशासन को संचालन देश में नहीं किया जा रहा है जिससे निरंतर वंचित समाज के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है।


मैं लगातार वर्ष 2017 से इसका विरोध करती चली आ रही हूं तथा लगातार आंदोलन करके बहुजन मूलनिवासी को बताने जगाने का कार्य कर रही हूं इसी कड़ी में दिनांक 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ आंदोलन के जैसे राष्ट्रीय मंच बनाकर तथा उस अवसर पर मूलनिवासी सच्चे राष्ट्र वादियों को एक मंच पर लाने के लिए प्रयास कर रही हूं तथा महापंचायत कर के संविधान को बचाने के लिए एक मंच पर आकर भाजपा की सरकार को हटाने व संविधान को बचाने का आंदोलन चलाने का निर्णय लिया जाएगा इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री होंगे साथ में बाबा साहब के पौत्र माननीय प्रकाश आंबेडकर जी माननीय भीमराव यशवंत अंबेडकर जी काशीराम साहब की बहन माननीय स्वर्ण कौर जी पूर्व न्यायाधीश बी॰डी॰ नकवी जी पूर्व प्रधान आयुक्त आयकर भारत सरकार माननीय सुवचन राम जी माननीय ओम प्रकाश राजभर जी श्रीमती पल्लवी पटेल जी आदि बहुजन चिंतक साथी मंच पर उपस्थित रहेंगे तथा लगभग 105 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहेंगे।

भवदीय सावित्रीबाई फुले पूर्व सांसद लोकसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी।

Monday, November 15, 2021

प्रथम संस्था द्वारा बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक के एक अन्दका गांव में बाल दिवस मनाया गया

 



प्रथम संस्था द्वारा बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक के एक अन्दका गांव में बाल दिवस मनाया गया


 

आज बाल दिवस के अवसर पर प्रथम संस्था द्वारा बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक के एक गांव अन्दका में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया बाल दिवस क्यों मनाया जाता है और बच्चों को बताया गया ।14 नवंबर पूरे भारतवर्ष में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है 14 नवंबर 1889 मैं पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। नेहरू जी को बच्चे बच्चों से उसे बहुत ही स्नेह इस था। उनका मानना था कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के बच्चों पर निर्भर करता है, इसीलिए उन्होंने अपने जन्मदिवस जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया।


 जिससे देश को बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया जाए, जैसे-जैसे उनकी सेहत मानसिक विकास, शारीरिक विकास,शिक्षा, आज बच्चों को भी उनसे बेहद लगाव था। और बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें गीत कविता कहानी नृत्य नाटक करके बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया ।


गया इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता और गांव के सभी लोगों ने हिस्सा लिया मुझे सब प्रथम संस्था के सदस्य कृष्ण चंद्र सिंह,दीपक कुमार,संदीप कुमार की उपस्थिति में स्थित होकर सभी बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया और साथ में उनके आने वाले भविष्य के बारे मैं बताया कि आप लोग आने वाले भविष्य की एक नई किरण हैं।

अंग्रेजो से लोहा लेने वाली एक दलित महिला - वीरागना उदा पासी

 अंग्रेजो से लोहा लेने वाली एक दलित महिला -  वीरागना उदा पासी 

अंग्रेजो से लोहा लेने वाली एक दलित महिला 



 इस लड़ाई के दौरान ऊदा देवी पासी ने पुरुषों के वस्त्र धारण कर स्वयं को एक पुरुष के रूप में तैयार किया था। लड़ाई के समय वो अपने साथ एक बंदूक और कुछ गोला बारूद लेकर एक ऊँचे पेड़ पर चढ़ गयी थीं। उन्होने हमलावर ब्रिटिश सैनिकों को सिकंदर बाग़ में तब तक प्रवेश नहीं करने दिया था जब तक कि उनका गोला बारूद खत्म नहीं हो गया।

ऊदा देवी के पति नवाब वाजिद अली शाह की सेना के एक सैनिक थे। वाजिद अली शाह दौरे वली अहदी में परीख़ाना की स्थापना के कारण लगातार विवाद का कारण बने रहे। फरवरी, 1847 में नवाब बनने के बाद अपनी संगीत प्रियता और भोग-विलास आदि के कारण बार-बार ब्रिटिश रेजीडेंट द्वारा चेताये जाते रहे। उन्होंने बड़ी मात्रा में अपनी सेना में सैनिकों की भर्ती की जिसमें लखनऊ के सभी वर्गों के गरीब लोगों को नौकरी पाने का अच्छा अवसर मिला। ऊदादेवी के पति भी काफी साहसी व पराक्रमी थे, इनकी सेना में भर्ती हुए।


वाजिद अली शाह ने इमारतों, बाग़ों, संगीत, नृत्य व अन्य कला माध्यमों की तरह अपनी सेना को भी बहुरंगी विविधता तथा आकर्षक वैभव दिया। उन्होंने अपनी पलटनों को तिरछा रिसाला, गुलाबी, दाऊदी, अब्बासी, जाफरी जैसे फूलों के नाम दिये और फूलों के रंग के अनुरूप ही उस पल्टन की वर्दी का रंग निर्धारित किया। परी से महल बनी उनकी मुंहलगी बेगम सिकन्दर महल को ख़ातून दस्ते का रिसालदार बनाया गया। स्पष्ट है वाजिद अली शाह ने अपनी कुछ बेगमों को सैनिक योग्यता भी दिलायी थी। उन्होंने बली अहदी के समय में अपने तथा परियों की रक्षा के उद्देश्य से तीस फुर्तीली स्त्रियों का एक सुरक्षा दस्ता भी बनाया था। जिसे अपेक्षानुरूप सैनिक प्रशिक्षण भी दिया गया। संभव है ऊदा देवी पहले इसी दस्ते की सदस्य रही हों क्योंकि बादशाह बनने के बाद नवाब ने इस दस्ते को भंग करके बाकायदा स्त्री पलटन खड़ी की थी। इस पलटन की वर्दी काली रखी गयी थी।[1]


ऊदा देवी, १६ नवम्बर १८५७ को 36 अंग्रेज़ सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति को प्राप्त हुई थीं।[2][3] ब्रिटिश सैनिकों ने उन्हें जब वो पेड़ से उतर रही थीं तब गोली मार दी थी। उसके बाद जब ब्रिटिश लोगों ने जब बाग़ में प्रवेश किया, तो उन्होने ऊदा देवी का पूरा शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। इस लड़ाई का स्मरण कराती ऊदा देवी की एक मूर्ति सिकन्दर बाग़ परिसर में कुछ ही वर्ष पूर्व स्थापित की गयी है।




सार्जेण्ट फ़ॉर्ब्स मिशेल ने सिकंदर बाग के उद्यान में स्थित पीपल के एक बड़े पेड़ की ऊपरी शाखा पर बैठी एक ऐसी स्त्री का विशेष उल्लेख किया है, जिसने अंग्रेजी सेना के लगभग बत्तीस सिपाही और अफसर मारे थे। लंदन टाइम्स के संवाददाता विलियम हावर्ड रसेल ने लड़ाई के समाचारों का जो डिस्पैच लंदन भेजा उसमें पुरुष वेशभूषा में एक स्त्री द्वारा पीपल के पेड़ से फायरिंग करके तथा अंग्रेजी सेना को भारी क्षति पहुँचाने का उल्लेख प्रमुखता से किया। संभवतः लंदन टाइम्स में छपी खबरों के आधार पर ही कार्ल मार्क्स ने भी अपनी टिप्पणी में इस घटना को समुचित स्थान दिया।[1] इन्हें इसकी प्रेरणा अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पति मक्का पासी से प्राप्त हुई थी। 10 जून 1857 को लखनऊ के चिनहट कस्बे के निकट इस्माईलगंज में हेनरी लॉरेंस के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कम्पनी की फौज के साथ मौलवी अहमद उल्लाह शाह की अगुवाई में संगठित, विद्रोही सेना की ऐतिहासिक लड़ाई में मक्का पासी वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसके प्रतिशोध स्वरूप उन्होंने कानपुर से आयी काल्विन कैम्बेल सेना के 32 सिपाहियों को मृत्युलोक पहुँचाया। इस लड़ाई में वे खुद भी वीरगति को प्राप्त हुईं। कहा जाता है इस स्तब्ध कर देने वाली वीरता से अभिभूत होकर काल्विन कैम्बेल ने हैट उतारकर शहीद ऊदा देवी को श्रद्धांजलि दी।



1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान हुई लखनऊ की घेराबंदी के समय, ब्रिटिश और औपनिवेशिक सैनिकों से घिरे सैकड़ों भारतीय सिपाहियों ने इस बाग़ में शरण ली थी। 16 नवंबर 1857 को ब्रिटिश फौजों ने बाग़ पर चढ़ाई कर लगभग 2000 सिपाहियों को मार डाला था। लड़ाई के दौरान मरे ब्रिटिश सैनिकों तो एक गहरे गड्ढे में दफना दिया गया लेकिन मृत भारतीय सिपाहियों के शवों को यूँ ही सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था। 1858 की शुरूआत में फेलिस बीटो ने परिसर के भीतरी हिस्सों की एक कुख्यात तस्वीर ली थी जो पूरे परिसर में मृत सैनिकों के बिखरे पड़े कंकालीय अवशेषों को दिखाती है।


वर्षों के दौरान बाग़ में जगह जगह से अकस्मात निकल आये तोप के गोले, तलवार और ढालें, बंदूक और राइफल के टुकड़े, अब एक संग्रहालय में सुरक्षित रखे गये हैं। बाग़ की दीवारों पर इस द्वंद के दौरान पड़े निशान इस ऐतिहासिक घटना की गवाही देते हैं।


इस लड़ाई का स्मरण कराती एक दलित महिला ऊदा देवी की एक मूर्ति उद्यान परिसर में कुछ साल पहले ही स्थापित की गयी है। ऊदा देवी घिरे हुये भारतीय सैनिकों की ओर से लड़ी थी। ऊदा देवी ने पुरुषों के वस्त्र धारण कर एक ऊँचे पेड़ पर डेरा जमाया था। उसके पास कुछ गोला बारूद और एक बंदूक थी। जब तक उसके पास गोला बारूद था उसने ब्रिटिश हमलावर सैनिकों को बाग में प्रवेश नहीं करने दिया था पर जब उसका गोला बारूद खत्म हो गया उसे ब्रिटिश सैनिकों द्वारा गोलियों से छलनी कर दिया गया।




Sunday, November 14, 2021

पुराना खराब या टूटा मोबाइल बेच रहे हैं तो हो जाएं सावधान ( विवेक रंजन राय, एसीपी साइबर क्राइम सेल)

 

               *सार्वजनिक सूचना*


पुराना खराब या टूटा मोबाइल बेच रहे हैं तो हो जाएं सावधान (विवेक रंजन राय, एसीपी, साइबर क्राइम सेल)


        विवेक रंजन राय, एसीपी साइबर क्राइम सेल,


बीसीसी न्यूज़ 

अंकित रावत लखनऊ

यदि आप खराब या पुराना मोबाइल बेचे तो पूरा डाटा डिलीट करके कर दें ताकि कोई उसका दुरुपयोग ना कर सके अनजान व्यक्ति को मोबाइल ना भेजें




यदि आप अपना पुराना खराब है टूटा फूटा मोबाइल बेच रहे हैं तो सावधान हो जाइए यह मोबाइल गलत हाथों में पड़ने से आप दिक्कत में पड़ सकते हैं इसकी वजह से यह किसी साइबर अपराधी के हाथों में यह फोन पड़ सकता है तो वह इसे ठीक करा कर धोखाधड़ी या ब्लैक मेलिंग जैसे साइबर अपराधों में उसका प्रयोग कर सकता है ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फेरी लगाकर सामान बेचने वाले लोग पुराने मोबाइल खरीदे हैं खराब और टूटे-फूटे मोबाइल लोग अक्सर कबाजों को भी बेच देते हैं,


यूपी पुलिस सिक्योरिटी राहुल मिश्रा का कहना है कि मोबाइल खराब होने पर अपना महत्वपूर्ण फोटो वीडियो आदि जानकारी रह जाते हैं हाथों में पड़ सकता है और इसका दुरुपयोग किया जा सकता है, यदि आपने मोबाइल फॉर्मेट कर के भेजा है तब भी कई ऐसे टूल्स होते होते हैं जिनसे पूरा डाटा रिकवर करके इनका दुरुपयोग किया जा सकता है साइबर क्राइम के बर्तन में ऐसा मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है राहुल मिश्रा का कहना है कि यदि आपके द्वारा भेजे गए पुराने मोबाइल या लैपटॉप से साइबर क्राइम की कोई वारदात अंजाम दी जाती है तो आई एम आई नंबर से टच करके पुलिस आप भी पहुंच सकती है फिर किसे मोबाइल भेजा है तो आप नहीं बता पाए तो दिक्कत पड़ सकती है


Saturday, November 13, 2021

दो बच्चो के साथ एक महिला भैया दूज के दिन से लापता

 दो बच्चो के साथ एक महिला भैया दूज के दिन से लापता हो गई



                        लापता युवती
 

सीतापुर के तहसील सिधौली ब्लाक गोंदलामऊ के अंतर्गत ग्राम धरौली की रहने वाली एक महिला जो कि दो बच्चों के साथ में घर से अपने भाई को भैया दूज लेकर गई थी परंतु वह बच्चों को लेकर अपने घर ना पहुंची यह पता उसके पति राकेश कुमार को चली वह अपने ससुराल जाकर इसकी जानकारी ली ससुराल वालों का कहना है कि रेखा यहां पर आई ही नहीं थी राकेश उसी तरह वापस अपने घर ग्राम पंचायत धरौली वापस लौट आया रेखा अपने घर से 6/11/2021 को अपने घर से निकली थी लगभग 12:00 के करीब जब काफी खोज के बाद उसका पता ना चला तो थाना संदना जाकर उनके परिवार जन गुमशुदा की एफ आई आर दर्ज कराई रेखा राकेश की पत्नी थी ग्राम बरौली पोस्ट स्वामी थाना संदना जनपद सीतापुर की रहने वाली है आयु लगभग 26 वर्ष लंबाई 5 फिट लगभग है उसका रंग गेहूं चेहरा लंबा दुबला बदन घर से जाते समय लाल साड़ी व पैरों में चप्पल पहने हैं 



गुम होने की दिनांक 06/11/2021 समय लगभग 12:00 बजे दिन में घर से त्यौहार मनाने हेतु मायके ग्राम दुर्गापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर के लिए अपने घर बच्चों रमसा एक लड़का आलोक उम्र लगभग 5 वर्ष वह लड़की गंगा जली उम्र लगभग 2 साल 6 मंथ की है वह घर से ऑटो से निकली थी गुमशुदा के संबंध में कोई जानकारी होने पर नंबर पर संपर्क थाना प्रभारी संदना 94544 042 65 संपर्क करें राकेश क्या कहना है कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले से काफी अजीब तरीके से बातें करती थी राकेश कानपुर में मिठाई की दुकान पर कारीगर के पोस्ट पर काम करता था या सूचना उसको मिली तभी वह अपने ससुराल जाकर जानकारी की वहां पर जानकारी ना होने के बाद वह अपने घर वापस लौट आया राकेश और उसके परिवार रेखा राजपूत की काफी खोज में लगे हुए हैं राकेश पुत्र छोटेलाल राजपूत जो कि ग्राम पंचायत धनौली के रहने वाला है काफी खोज के बाद भी उसको कोई सुराग ना मिला।

Thursday, November 11, 2021

50 लाख रूपये के सोने की डकैती करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

50 लाख रुपए की सोने की डकैती करने वाले 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार



सीकर 11 नवम्बर। थाना कोतवाली पुलिस ने 6 नवम्बर को शहर के सर्राफा व्यापारी से हुई 50 लाख रूपये के सोने की डकैती का पर्दाफाश कर 4 मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने डकैती की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को हरियाणा के सिरसा व मुख्य सूत्रधार पड़ोसी ज्वेलर को सीकर से गिरफ्तार कर लिया। पडौसी ज्वेलर शुभभ सोनी ने ही बदमाशों के साथ मिल डकैती की घटना करवाई थी।

     सीकर एसपी कुँवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में घण्टाघर के सामने स्थित बी आर ज्‍वैलर्स के मालिक श्यामसुंदर सोनी 6 नवम्बर की रात दुकान बंद कर 1 किलो 70 ग्राम सोना 5 डली के रूप में बैग में रख कर स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते मे अरिहंत हॉस्पिटल रोड़ पर पीछे से आई कार ने ओवरटेक कर उन्हें रुकवाया ओर गनपॉइंट पर धमका कर बैग लेकर भाग गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी रामचन्द्र मूण्ड व सीओ शहर वीरेन्द्र कुमार शर्मा के सुपरविजन व थानाधिकारी कन्हैया लाल के नेतृत्व में कोतवाली थाना, साईबर सेल एवं डीएसटी से विशेष टीम गठित की गई।

*सैंकड़ो सीसीटीवी खंगाल बदमाशो की पहचान कर बदमाशों तक पहुंची पुलिस*

     प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये टीम ने घटनास्थल के आसपास, सीकर शहर, जयपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक कर तकनीकी सहयोग से बदमाशो के आने-जाने के रूट को चिन्हित कर रींगस, चौमू, बहरोड, हिसार होते हुये हरियाणा तक के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशो की पहचान की। जिनकी गिरफ्तारी के लिये उनके मकान व हरियाणा में रोहतक, झज्जर, हिसार, सतनाली, सिरसा आदि संभावित स्थानो पर दबिश देकर घटना में शामिल आरोपी कमलदीप उर्फ कमल उर्फ धोलिया (32) निवासी चरखीदादरी हरियाणा, पंकज कुमार जाट उर्फ पिंटू उर्फ सेठ (30) निवासी गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं एवं अभिषेक जाट (21) निवासी थाना चितावा हाल कुचामन सिटी जिला नागौर को सिरसा, हरियाणा से दस्तयाब किया गया तथा षड्यंत्रकारी ज्वैलर शुभभ सोनी को सीकर से दस्तयाब किया गया। 

*7 दिन पहले भी बनाया था लूट का प्लान, चोरी की गाड़ी नही होने से टाला, अगले दिन झुंझुनू में हथियार की नोंक पर गाड़ी लूट ली*

     30 अक्टूबर को अजमेर कोर्ट में तारीख पेशी पर जाने के दौरान आरोपी जयपुर रोड सीकर स्थित अभिषेक के किराये के फ्लैट पर रूके। शुभभ सोनी के कहे अनुसार ज्वैलर श्यामसुन्दर की रैकी की। मगर दीपावली नजदीक होने से बाजार में काफी भीडभाड होने तथा लूट की घटना को अंजाम देने के लिये चोरी की कोई गाड़ी नहीं होने के कारण लूट की घटना को टाल दिया। उसके बाद हरियाणा जाते समय 31 अक्टूबर की रात इन्होंने चिडावा जिला-झुन्झुनू से स्विफट डिजायर गाडी को हथियार की नोक पर लूट लिया। लूटी गई कार से सभी आरोपी 05 नवम्बर को वापस सीकर आकर अभिषेक के फलैट पर रूके। शुभम सोनी की मदद से श्याम सुन्दर सोनी की दुकान व उसके आने जाने की रैकी की गई। घटना के रोज प्लानिंग के तहत हथियार की नोक पर डकैती की वारदात को अन्जाम दिया गया। डकैती की वारदात के बाद फरारी काटने व गिरफ्तारी से बचने के लिये हरियाणा, गुडगाॅव, दिल्ली आदि जगहो पर छुपते रहे।

*गैंग द्वारा स्वीकार की गई वारदाते*

1. करीब 2 माह पहले नागौर में ट्रांसपोर्ट कम्पनी से धोखाधडीपूर्वक 30 लाख रूपये कीमत का तिलहन का ट्रक भरवाकर फरार हो गये।

2. करीब डेढ माह पहले सतनाली, हरियाणा में सर्राफा व्यापारी की दुकान से लूट की घटना की गई।

3. करीब एक माह पहले गांव डालनवास जिला-महेन्द्रगढ, हरियाणा में फायरिंग की घटना की गई।

4. करीब एक माह पहले जवाहर नगर, सतनाली, हरियाणा में फायरिंग की घटना की गई।

5. 31 अक्टूबर 2021 को चिडावा जिला-झुन्झुनू से स्विफट डिजायर गाडी की हथियार की नोक पर लूट की गई।

*सोने का अवैध कारोबार करने वालों को बनाते है शिकार, ऐसे व्यक्ति या तो रिपोर्ट नही करते या लूट की मात्रा कम बताते है*

    प्रारम्भिक पूछताछ व अनुसंधान में सामने आया कि बदमाश ऐसे व्यक्ति को शिकार बनाते है जो सोने का अवैध कारोबार करते है, क्योंकि अक्सर ऐसे व्यक्तियो के साथ वारदात करने के बाद भी पीडित व्यक्ति या तो रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाता है या लूटे गये माल की बहुत कम मात्रा दिखाकर रिपोर्ट दर्ज करवाता है क्योंकि वास्तविक माल के खरीद के बिल उसके पास नहीं होते है। इस कारण अपराधी सोने-चांदी का अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियो को विषेष टारगेट करने का प्रयास करते है।

*किसी को शक ना हो इसके लिए शुभभ लगातार पीड़ित के सम्पर्क में रह दिलासा देता रहा*

परिवादी के पड़ोसी दुकानदार शुभम सोनी ने फोन पर अपने हिस्से के रूप में बदमाशों से ₹500000 मांगे थे। लूट की घटना के उसने ही सोने को चेक कर सोना सही होना बताया। घटना में शामिल होने का किसी को शक ना हो इसके लिए वह बार-बार पीड़ित श्याम सुंदर से घटना के बाद मिलता रहा और बराबर संपर्क बनाए रखा।

बछरावा रायबरेली थाने में तैनात दरोगा ने एक महिला सहित फोन पर अश्लील बात करने पर एसपी ने कर दिया निलंबित

महिला से दरोगा ने किया अश्लील बात करने के मामले में एसपी ने दरोगा को किया निलंबित



 बछरावां रायबरेली।। थाने में तैनात दरोगा ने एक महिला सहित फोन पर अश्लील बात करने के मामले में एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया।

     जहां एक ओर योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार महिलाओं के लिए महिला डेस्क बना रखा है किसी महिला का उत्पीड़न ना हो सके वही बछरावां थाने में तैनात दरोगा द्वारा महिला से अश्लील बातें करने का मामला प्रकाश में आया है जब रक्षक ही भक्षक हो जाए तो आखिर कैसे महिलाओं को मिलेगा न्याय बछरावां थाने में तैनात दरोगा द्वारा अमर्यादित भाषा एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए जिस तरह एक महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है 

उसकी जितनी निंदा की जाए कम है ताजा मामला बछरावां थाना क्षेत्र एक दरोगा द्वारा जिस तरह एक महिला के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा है आखिर कौन देगा महिला को न्याय जब थाने मे तैनात दरोगा ही करेगा महिला के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग तो सरकार कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ा सकती है जिले का पुलिस विभाग निरंकुश हो चुका है ना खाता ना बही जो पुलिस कहे वही सही योगी और मोदी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है बछरावां पुलिस थाना अध्यक्ष राकेश सिंह की जहां चारों तरफ तारीफ हो रही है वहीं उनके नीचे ही काम करने वाले दरोगा की अश्लील बातें समाज पर एक कलंक है

    10 नवंबर को थाना बछरावां थाना क्षेत्र की एक महिला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि थाना बछरावां पर तैनात उपनिरीक्षक अरशद नदीम फोन पर उसके साथ अमर्यादित बातें करते हैं। प्राप्त जान करी के अनुसार दरोगा के विरुद्ध स्थानीय थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा थानाध्यक्ष बछरावां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक अरशद नदीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पत्नी से परेशान पति मो आफताब आलम ने काटी अपनी गर्दन।

 पत्नी से परेशान पति मो आफताब आलम ने काटी अपनी गर्दन।

लखनऊ

बीसीसी न्यूज़

अंकित रावत ब्यूरो चीफ लखनऊ

कोतवाली बाजार खाला के अंतर्गत हैदरगंज चौराहे के मामला

पत्नी से परेसान पति मो आफताब आलम ने काटी अपनी गर्दन।

17 साल पहले हो चुकी है सादी

पत्नी के तलाक मांगने से नाराज पति ने काटी अपनी गर्दन

बाजार खाला थाना क्षेत्र के हैदरगंज चौराहे पर नशे की हालत में युवक ने काटी अपनी गर्दन और युवक हुआ लहूलुहान

मौके पर कोतवाली बाजार खाला टिकैतगंज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पांडेय व पुलिस पहुँचकर युवक को भेजा ट्रामा सेंटर 

कोतवाली बाजार खाला थाना क्षेत्र के पुराना हैदरगंज में घायल युवक कारखाना में काम करता है

आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद एस एम मेहंदी वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप लगाया

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रेसवार्ता
लखनऊ  आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद एस एम मेहंदी वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप लगाया


ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रेसवार्ता
लखनऊ आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद एस एम मेहंदी वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की
वसीम रिज़वी के द्वारा लिखी गई किताब से दुनिया भर मुसलमानों को बहुत सख्त नाराजगी है उन्होने बताया कि

हमारा ये बोर्ड इसलिए बनाया गया था कि इस्लाम की हिफाज़त की जाए

कुछ दिन पहले वसीम रिज़वी ने 36 आयतों को निकालने की बात कही थी

हम उस हिंदुस्तान में रहते हैं जो सेक्युलर मुल्क हम अपनी आज़ादी के हिसाब अपने मज़हबी रसूम अदा करते है

हम ने कई बार मुख्यमंत्री से मांग किया है वसीम रिज़वी को गिरफ्तार किया जाए जिससे अमन शांति कायम रहे मगर पता नही क्यों उसे गिरफ्तार नही किया जा रहा है

जिन शब्दों का प्रयोग वसीम ने किया है, वो शब्द इतने आपत्तिजनक है कि उसे हम दोहरा नही सकते हैं

वसीम रिजवी 36 करोड़ मुसलमानों के भावनाओं को आहत पहुंचा रहा है मगर फिर भी उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है

शिया पर्सनल ला बोर्ड के लिए शर्त है कि शिया मुसलमान ही उसका मेम्बर होगा वसीम रिज़वी न शिया है न सुन्नी है फिर भी हुकूमत उसे शिया बोर्ड का नियुक्त किया है जो गलत है

16 नवंबर को पूरे भारत में वसीम रिज़वी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का बोर्ड में ऐलान किया 


ये मामला सिर्फ यूपी का नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का है
बाइट आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद एस एम मेहंदी






Monday, November 8, 2021

शिवसेना को लगा जोरदार झटका, उप राज्य प्रमुख और श्रमजीवी दल के प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जन-जन पार्टी में शामिल.

 शिवसेना को लगा जोरदार झटका, उप राज्य प्रमुख और श्रमजीवी दल के प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जन-जन पार्टी में शामिल



 लखनऊ - विधानसभा चुनाव के ऐन पहले उत्तर प्रदेश में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के उप राज्य प्रमुख गौरव वर्मा ने शिवसेना से इस्तीफा देकर भारतीय जन जन पार्टी का दामन थाम लिया है. सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ल जी की अध्यक्षता में  इसकी औपचारिक घोषणा की गई. 



गोयल प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मनीष महाजन ने गौरव को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही उन्हें लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. गौरतलब है कि इससे पहले गौरव वर्मा शिवसेना में उप राज्य प्रमुख के तौर पर बागडोर संभाल रहे थे और यूपी में शिवसेना का चुनावी अभियान संभालने की कमान उनके कंधों पर भी थी. शिवसेना छोड़ने के बारे में गौरव ने कहा कि उग्र राष्ट्रवाद ही उनका लक्ष्य है. ध्येय है. प्रतिबद्धता है. न कि क्षेत्रवाद या जातिवाद. शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों और यूपी-बिहार के लोगों से भेदभाव की खबरों से आहत होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.

 भारतीय जन जन पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस वक़्त पेशेवर राजनेताओं के विकल्प की तलाश में है. जन जन पार्टी के राष्ट्रवादी सिद्धांत क्षेत्र से लेकर प्रदेश तक की जनता को उन छोटी-बड़ी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं, जिनके लिए आम जनमानस को नेताओं की चौखट पर नाक रगड़नी पड़ती थी. जन जन पार्टी  'आपका प्रतिनिधि-आपके द्वार' की कार्यशैली पर काम करती है लिहाजा अब जनता को नेताओं के पास नहीं, जन जन पार्टी के नेता हर जरूरत पर जनता के दरवाजे पर खड़े मिलेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे. कार्यक्रम में गौरव वर्मा और मनीष महाजन के सैकड़ों समर्थकों ने राजनीति में नया विकल्प पेश करने गली-गली घूमकर जनसमस्याओं के निराकरण करने और राष्ट्र वाद की अलख जलाने की शपथ दोहराई. कार्यक्रम में गौरव और श्रमजीवी दल के प्रदेश अध्यक्ष अभिनाश भारती  जी ने पार्टी की सदस्यता ली ।तह भारती जी को राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी का कार्यभार दिया गया तथा गौरव वर्मा जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया इस वासर पर बी जे जे पी के  राष्ट्रीय सलाहकार दिनेश शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव शंभू नाथ तिवारी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजित राम प्रजापति ,प्रदेश संगठन मंत्री विनय सोनकर, प्रदेश सचिव कृष्ण भजन पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू वानर सेना महेश कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष युवा दिवाकर पांडे समाजसेवी मोहित मिश्र जुगल सिंह, लालता कश्यप, शुभम अग्रवल अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा, अनुराग मिश्रा विक्की  आदि मौजूद रहे.

Friday, November 5, 2021

यूपी में आज से और सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल, योगी सरकार ने घटाए 12-12 रुपए


उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। वैट की नई दरें शुक्रवार से लागू होंगी। यह दरें लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल व डीजल और सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के स्तर के एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने का फैसला गुरुवार से ही लागू हो गया। इससे कीमतों में कमी आ गई है। 


अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-5 सन् 2008) की उप धारा (चार) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके नई अधिसूचना जारी करते हुए दरों में बदलाव किया। यह अधिसूचना पांच नवंबर से प्रभावी होगी। 

इसमें राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर की दर 19.36 प्रतिशत या 14.85 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। इसी तरह डीजल पर 17.08 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। यह दरें लागू हो जाने के बाद शुक्रवार से यूपी में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 12-12 रुपये की कमी हो जाएगी। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने का फैसला किया था। यह फैसला गुरुवार से प्रभावी हो गया है। प्रदेश सरकार के स्तर से वैट की दरों में कमी के बाद आम जनता को और राहत मिल सकेगी।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...