*सार्वजनिक सूचना*
पुराना खराब या टूटा मोबाइल बेच रहे हैं तो हो जाएं सावधान (विवेक रंजन राय, एसीपी, साइबर क्राइम सेल)
विवेक रंजन राय, एसीपी साइबर क्राइम सेल,
बीसीसी न्यूज़
अंकित रावत लखनऊ
यदि आप खराब या पुराना मोबाइल बेचे तो पूरा डाटा डिलीट करके कर दें ताकि कोई उसका दुरुपयोग ना कर सके अनजान व्यक्ति को मोबाइल ना भेजें
यदि आप अपना पुराना खराब है टूटा फूटा मोबाइल बेच रहे हैं तो सावधान हो जाइए यह मोबाइल गलत हाथों में पड़ने से आप दिक्कत में पड़ सकते हैं इसकी वजह से यह किसी साइबर अपराधी के हाथों में यह फोन पड़ सकता है तो वह इसे ठीक करा कर धोखाधड़ी या ब्लैक मेलिंग जैसे साइबर अपराधों में उसका प्रयोग कर सकता है ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फेरी लगाकर सामान बेचने वाले लोग पुराने मोबाइल खरीदे हैं खराब और टूटे-फूटे मोबाइल लोग अक्सर कबाजों को भी बेच देते हैं,
यूपी पुलिस सिक्योरिटी राहुल मिश्रा का कहना है कि मोबाइल खराब होने पर अपना महत्वपूर्ण फोटो वीडियो आदि जानकारी रह जाते हैं हाथों में पड़ सकता है और इसका दुरुपयोग किया जा सकता है, यदि आपने मोबाइल फॉर्मेट कर के भेजा है तब भी कई ऐसे टूल्स होते होते हैं जिनसे पूरा डाटा रिकवर करके इनका दुरुपयोग किया जा सकता है साइबर क्राइम के बर्तन में ऐसा मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है राहुल मिश्रा का कहना है कि यदि आपके द्वारा भेजे गए पुराने मोबाइल या लैपटॉप से साइबर क्राइम की कोई वारदात अंजाम दी जाती है तो आई एम आई नंबर से टच करके पुलिस आप भी पहुंच सकती है फिर किसे मोबाइल भेजा है तो आप नहीं बता पाए तो दिक्कत पड़ सकती है
No comments:
Post a Comment