Saturday, November 20, 2021

पूर्व लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले का बड़ा ऐलान

 

  पूर्व लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले का बड़ा ऐलान

                 संविधान बचाओ भाजपा हटाओ



लखनऊ - संविधान भारत की आजादी का एक महा ग्रंथ है जो 26 नवंबर 1949 को सर्वसम्मति संविधान सभा में पारित होने के बाद अंगीकृत अधिनियमित एवं समर्पित किया गया था और जनवरी 1950 को पूर्णतया लागू किया गया 26 नवंबर संविधान को जन्मदिवस है जिसे प्रत्येक भारतीय को पूर्ण निष्ठा एवं हर्षोल्लास से मनाना चाहिए हम लोगों ने इसी उद्देश्य से एक महा रैली एवं महा जन जागरण अभियान शुरू करके विशाल संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया है वर्तमान में आरएसएस भाजपा की सरकार के नेतृत्व में भारत ने पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम समाज का अधिकार छीना जा रहा है और उन्हें सताया जा रहा है अन्याय अत्याचार भुखमरी बेरोजगारी व कमर तोड़ महंगाई शोषण बलात्कार अपनी चरम सीमा पर है सभी बहुजन मूलनिवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं भाजपा व आरएसएस संविधान भारतीय संविधान को बदलना चाहती है धीरे-धीरे बहुजन मूल निवासियों के हितों वाले कानून को भाजपा समाप्त कर रही है एवं प्रलोभन देकर सभी को गुलाम बनाने की साजिश चला रही है भाजपा व आरएसएस सामंतवाद को ही रामराज के रूप में स्थापना करना चाहते हैं इसलिए संविधान को पूरी तरह लागू न करके बल्कि संविधान में दी गई धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था को भी समाप्त कर रहे हैं यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान में दिए गए व्यवस्था के अनुसार शासन एवं प्रशासन को संचालन देश में नहीं किया जा रहा है जिससे निरंतर वंचित समाज के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है।


मैं लगातार वर्ष 2017 से इसका विरोध करती चली आ रही हूं तथा लगातार आंदोलन करके बहुजन मूलनिवासी को बताने जगाने का कार्य कर रही हूं इसी कड़ी में दिनांक 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ आंदोलन के जैसे राष्ट्रीय मंच बनाकर तथा उस अवसर पर मूलनिवासी सच्चे राष्ट्र वादियों को एक मंच पर लाने के लिए प्रयास कर रही हूं तथा महापंचायत कर के संविधान को बचाने के लिए एक मंच पर आकर भाजपा की सरकार को हटाने व संविधान को बचाने का आंदोलन चलाने का निर्णय लिया जाएगा इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री होंगे साथ में बाबा साहब के पौत्र माननीय प्रकाश आंबेडकर जी माननीय भीमराव यशवंत अंबेडकर जी काशीराम साहब की बहन माननीय स्वर्ण कौर जी पूर्व न्यायाधीश बी॰डी॰ नकवी जी पूर्व प्रधान आयुक्त आयकर भारत सरकार माननीय सुवचन राम जी माननीय ओम प्रकाश राजभर जी श्रीमती पल्लवी पटेल जी आदि बहुजन चिंतक साथी मंच पर उपस्थित रहेंगे तथा लगभग 105 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहेंगे।

भवदीय सावित्रीबाई फुले पूर्व सांसद लोकसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...