महिला से दरोगा ने किया अश्लील बात करने के मामले में एसपी ने दरोगा को किया निलंबित
बछरावां रायबरेली।। थाने में तैनात दरोगा ने एक महिला सहित फोन पर अश्लील बात करने के मामले में एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया।
जहां एक ओर योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार महिलाओं के लिए महिला डेस्क बना रखा है किसी महिला का उत्पीड़न ना हो सके वही बछरावां थाने में तैनात दरोगा द्वारा महिला से अश्लील बातें करने का मामला प्रकाश में आया है जब रक्षक ही भक्षक हो जाए तो आखिर कैसे महिलाओं को मिलेगा न्याय बछरावां थाने में तैनात दरोगा द्वारा अमर्यादित भाषा एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए जिस तरह एक महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है
उसकी जितनी निंदा की जाए कम है ताजा मामला बछरावां थाना क्षेत्र एक दरोगा द्वारा जिस तरह एक महिला के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा है आखिर कौन देगा महिला को न्याय जब थाने मे तैनात दरोगा ही करेगा महिला के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग तो सरकार कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ा सकती है जिले का पुलिस विभाग निरंकुश हो चुका है ना खाता ना बही जो पुलिस कहे वही सही योगी और मोदी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है बछरावां पुलिस थाना अध्यक्ष राकेश सिंह की जहां चारों तरफ तारीफ हो रही है वहीं उनके नीचे ही काम करने वाले दरोगा की अश्लील बातें समाज पर एक कलंक है
10 नवंबर को थाना बछरावां थाना क्षेत्र की एक महिला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि थाना बछरावां पर तैनात उपनिरीक्षक अरशद नदीम फोन पर उसके साथ अमर्यादित बातें करते हैं। प्राप्त जान करी के अनुसार दरोगा के विरुद्ध स्थानीय थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा थानाध्यक्ष बछरावां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक अरशद नदीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
No comments:
Post a Comment