सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने फजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव को अपना आशीर्वाद प्रदान किया
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वन्दना मिश्रा ने शनिवार को फजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 के पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव पति आदेश यादव के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और उनके समस्याओं का समाधान करने का वादा किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के उप विजेता पूजा शुक्ला भी मौजूद रहे सपा के मेयर प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। मेयर प्रत्याशी वंदनाा मिश्रा ने चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों लोगों से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की नीतियों के सहारे क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया. समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा सपा बिना भेदभाव के विकास कार्य करने वाली पार्टी है इस बार आप लोग मौका देंगे लखनऊ की तस्वीर विश्व पटल पर जरूर चमकेगी. इस दौरान फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 के पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव पति आदेश यादव ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
सुमन यादव, आदेश यादव महेश चंद्र रावत, मनोज यादव, रफीक अहमद, मोईद, खुर्शीद, रसीद दरोगा, तुफैल बैग, राजा (सैफ खान), अंबुज तिवारी, संतराम कटियार, फुरकान, अकील, आजाद मिया, फौजी दादा, सर्वेश यादव, अभिषेक यादव,राम प्रकाश, अनिल वर्मा, राजू यादव, अख्तर, अशोक लोधी, इब्राहिम खान, नसीर, सलीम, मुन्ना, जुबेर, सुनीत कुमार सोनी, तेज प्रताप, मो. नदीम, अनिरुद्ध त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment