Saturday, May 6, 2023

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर बनी

 


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग का चयन गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारका दिल्ली में असोसिएट प्रोफ़ेसर  पद पर हो गया है। डॉ तनु 15 मई को अपना पदभार ग्रहण कर एक नई पारी की शुरुआत करेंगी। 


इस अवसर पर डॉ तनु ने विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं लखनऊ मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 10 साल के इस सफ़र में आप सभी के सहयोग से ही मैं विश्विद्यालय के मीडिया प्रभारी के दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सकी। इसके लिए मैं आप सभी की सदा आभारी रहूंगी। आशा करती हूँ कि आप विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि बनाने में आगे भी ऐसे ही सहयोग देते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...