यूपी बोर्ड रिजल्ट- एक शिक्षक ने दिया तैयारी को आयाम, गाँवो की प्रतिभाओं ने बढ़ाया मान
सीतापुर- कहा जाता है पंखों से नही हौसलों से उड़ान होती हैं जी हाँ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्रामीण परिवेश से आने वाले होनहारों ने।जैसे ही यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया। जिसमें अटरिया क्षेत्र के कई मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। दूर दराज के गांवो से आने वाले इन विद्यार्थियों ने अपने माता पिता व गुरुजनों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।कहते हैं कि अगर बेहतर मार्गदर्शन मिल जाये तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाते है।और आपकी मेहनत बेहतर परिणाम में बदल जाती है।अटरिया कस्बे स्थित PCM By सुमित कोचिंग संस्था में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब परिणाम जारी होने के बाद छात्र खुशी का इजहार करते तथा अपने अध्यापक सुमित सर के साथ अपनी सफलता को साझा करते दिखे।संस्थान के हाइस्कूल के छात्र आदेश पाल ने 90% मोहम्म्द आफाक ने 90% अरविंद पाल ने 85% आशू यादव में 84% जबकि प्रशांत,काजल यादव,आकाश,शिवम,सृष्टि ने 83% प्रतिशत ने अंक प्राप्त किये। वहीं इंटरमीडिएट में शीलू यादव ने 82% नरेंद्र सिंह ने 82% प्राची यादव ने 78% सृष्टि सिंह 78% अंक प्राप्त किये। वही छात्र अनूप, शीलू व सुजीत ने गणित में 90 से अधिक अंक तो नेहा,सृष्टि, प्राची ने जीव विज्ञान में 97 अंक हांसिल किये। वहीं संस्थान के अन्य छात्रों नीतीश,हिमांशु,अर्जुन,अभिषेक,
वँश,शिवा,मुकेश,ओमकार,सौरभ,मदन,आर्यन, अंजुमन,जितेश,नितेश,दुर्गेश,जेबा, आयुष,सुमित,अंकित,अतुल,
संजना,शिवपूजन,बबलू,सूरज,
अजय ने अच्छे अंक लाकर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया।सभी छात्रों की शानदार सफलता पर सुमित सर ने सबको बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा कहा कि आगे और मेहनत कर इससे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास होगा ताकि इस क्षेत्र के बच्चो का भविष्य संवरे। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्र निश्चित ही देश व समाज के लिए कुछ बेहतरीन करेंगे।छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सुमित सर सहित गुरुजनों व माता पिता को दिया।बेहतर परिणाम के बाद अभिवावक भी गदगद दिखे।
No comments:
Post a Comment