Wednesday, November 1, 2023

एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेटों ने एकता दिवस पर आयोजित रन फार यूनिटी में लिया हिस्सा

एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेटों ने एकता दिवस पर आयोजित रन फार यूनिटी में लिया हिस्सा

रिपोर्ट - ब्यूरो चीफ अंकित रावत 

 लखनऊ 31 अक्टूबर को अखंड भारत के हस्तशिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल के अप्रतिम योगदान को स्मरण करने के लिए आयोजित कैडेट्स के उमंग एवं उत्साह से भरपूर कार्यक्रम *यूनिटी डे रन* का साक्षी बना

  भारत सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता के बावजूद अपनी एकता के लिए जाना जाता है। 1.4 बिलियन से अधिक लोगों की आबादी वाला देश होने के बाद भी यहां के लोग एकजुटता की एक सामान्य भावना के साथ एकजुट हैं। इस विशेष कार्यक्रम‌ यूनिटी डे रन को सभी के बीच एकता का संदेश फैलाने के लिए वार्षिक रूप से मनाया जाता है ।

*एनसीसी निदेशालय उत्तरप्रदेश जोकि लगभग 11 ग्रुप मुख्यालयों और उनकी 110 एनसीसी यूनिटों को नियंत्रित करता है,* ने राज्य में विभिन्न स्थानों में एकता दिवस समारोह की गतिविधियों में एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी को सुनिश्चित किया । ये कैडेट एनसीसी के मोटो एकता और अनुशासन की भावना का अनुसरण करते हैं, ने बड़े उत्साह के साथ एकता दिवस की प्रतिज्ञा ली। लगभग 700 कैडेट्स और कर्मचारियों ने लखनऊ में एचएएल द्वारा आयोजित यूनिटी डे रन में भाग लिया। 

एनसीसी निदेशालय यूपी जमीनी स्तर पर राष्ट्र निर्माण में एक प्रमुख योगदानकर्ता रहा है और विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों के आयोजन में अग्रणी रहा है। *उत्तरप्रदेश एनसीसी निदेशालय 02 लाख कैडेट्स को प्रशिक्षित करता है* और प्रत्येक वर्ष ये छात्र (कैडेट) कई राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में भाग लेते हैं। विभिन्न स्थानों पर एकता दिवस में कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी ने उनके तथा दर्शक जनता के हृदय में निश्चित रूप से एकता की‌ भावना का संचार‌ किया। 

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...