Monday, October 2, 2023

शाहजहांपुर के युवा कवि जतिन सुजग प्रदेश गौरव सम्मान से हुए सम्मानित



   शाहजहांपुर के युवा कवि जतिन सुजग प्रदेश गौरव सम्मान से हुए सम्मानित


बलरामपुर गार्डन लखनऊ दूरदर्शन केंद्र के सामने आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला में विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट एवं निखिल प्रकाशन द्वारा जतिन सुजग को "प्रदेश गौरव सम्मान "से साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया गया जतिन सुजग एक बढ़ाते हुए युवा कवि हैं जिनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं जिसका नाम सुजग है तथा वह कुछ पुस्तकों में सहायक लेखन के तौर पर कार्य कर चुके हैं जल्द में ही उनकी एक संकलन की भी पुस्तक आने वाली है पूर्व में जतिन कुमार सुजग राष्ट्र गौरव सम्मान, राष्ट्र रत्न सम्मान ,उत्तर प्रदेश युवा रतन सम्मान से सम्मानित है कार्यक्रम के दौरान साहित्यिक क्षेत्र की प्रसिद्ध विद्वान उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में प्रो (डॉ)संजय द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ राम बहादुर मिश्रा , डॉ रवींद्र प्रभात तथा विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहन मुरारी शर्मा जी और डॉ मिथिलेश दीक्षित जी तथा उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य संस्थान में कार्यस्थ डॉ अमृता जी ने अतिथि के रूप में की कार्यक्रम की अध्यक्षता की सम्मान समारोह के दौरान पर्यावरण चिंतन के मुद्दे पर भी विचार विमश हुआ

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...