Saturday, April 29, 2023

सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने फजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव को अपना आशीर्वाद प्रदान किया

 सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने फजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव को अपना आशीर्वाद प्रदान किया 



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वन्दना मिश्रा ने शनिवार को फजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 के पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव पति आदेश यादव के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और उनके समस्याओं का समाधान करने का वादा किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के उप विजेता पूजा शुक्ला भी मौजूद रहे सपा के मेयर प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। मेयर प्रत्याशी  वंदनाा मिश्रा ने चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों लोगों से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की नीतियों के सहारे क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया. समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा सपा बिना भेदभाव के विकास कार्य करने वाली पार्टी है इस बार आप लोग मौका देंगे लखनऊ की तस्वीर विश्व पटल पर जरूर चमकेगी. इस दौरान फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 48 के पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव पति आदेश यादव ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।


सुमन यादव, आदेश यादव महेश चंद्र रावत, मनोज यादव, रफीक अहमद, मोईद, खुर्शीद, रसीद दरोगा, तुफैल बैग, राजा (सैफ खान), अंबुज तिवारी, संतराम कटियार, फुरकान, अकील, आजाद मिया, फौजी दादा, सर्वेश यादव, अभिषेक यादव,राम प्रकाश, अनिल वर्मा, राजू यादव, अख्तर, अशोक लोधी, इब्राहिम खान, नसीर, सलीम, मुन्ना, जुबेर, सुनीत कुमार सोनी, तेज प्रताप, मो. नदीम, अनिरुद्ध त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Thursday, April 27, 2023

यूपी बोर्ड रिजल्ट- एक शिक्षक ने दिया तैयारी को आयाम, गाँवो की प्रतिभाओं ने बढ़ाया मान

  यूपी बोर्ड रिजल्ट- एक शिक्षक ने दिया तैयारी को आयाम, गाँवो की प्रतिभाओं ने बढ़ाया मान 


सीतापुर- कहा जाता है पंखों से नही हौसलों से उड़ान होती हैं जी हाँ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्रामीण परिवेश से आने वाले होनहारों ने।जैसे ही यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया। जिसमें अटरिया क्षेत्र के कई मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। दूर दराज के गांवो से आने वाले इन विद्यार्थियों ने अपने माता पिता व गुरुजनों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।कहते हैं कि अगर बेहतर मार्गदर्शन मिल जाये तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाते है।और आपकी मेहनत बेहतर परिणाम में बदल जाती है।अटरिया कस्बे स्थित PCM By सुमित कोचिंग संस्था में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब परिणाम जारी होने के बाद छात्र खुशी का इजहार करते तथा अपने अध्यापक सुमित सर के साथ अपनी सफलता को साझा करते दिखे।संस्थान के हाइस्कूल के छात्र आदेश पाल ने 90% मोहम्म्द आफाक ने 90% अरविंद पाल ने 85% आशू यादव में 84% जबकि प्रशांत,काजल यादव,आकाश,शिवम,सृष्टि ने 83% प्रतिशत ने अंक प्राप्त किये। वहीं इंटरमीडिएट में शीलू यादव ने 82% नरेंद्र सिंह ने 82% प्राची यादव ने 78% सृष्टि सिंह 78% अंक प्राप्त किये। वही छात्र अनूप, शीलू व सुजीत ने गणित में 90 से अधिक अंक तो नेहा,सृष्टि, प्राची ने जीव विज्ञान में 97 अंक हांसिल किये। वहीं संस्थान के अन्य छात्रों नीतीश,हिमांशु,अर्जुन,अभिषेक,

वँश,शिवा,मुकेश,ओमकार,सौरभ,मदन,आर्यन, अंजुमन,जितेश,नितेश,दुर्गेश,जेबा, आयुष,सुमित,अंकित,अतुल,

संजना,शिवपूजन,बबलू,सूरज,

अजय ने अच्छे अंक लाकर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया।सभी छात्रों की शानदार सफलता पर सुमित सर ने सबको बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा कहा कि आगे और मेहनत कर इससे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास होगा ताकि इस क्षेत्र के बच्चो का भविष्य संवरे। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्र निश्चित ही देश व समाज के लिए कुछ बेहतरीन करेंगे।छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सुमित सर सहित गुरुजनों व माता पिता को दिया।बेहतर परिणाम के बाद अभिवावक भी गदगद दिखे।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...