नवप्रवेशित विद्यार्थी कैरियर के लिए कैसे करें ख़ुद को तैयार -श्री विजय कुमार, पाई इंफोकॉम
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
लखनऊ
भाषा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल ने बी टेक के इंडक्शन प्रोग्राम के तीसरे दिन पाई इंफोकॉम के डायरेक्टर श्री विजय कुमार ने विद्यार्थियों को कैरियर बनाने के हुनर सिखाये। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो एन बी सिंह जी के मार्गदर्शन में संपादित हुआ है। उन्होंने अपने विशिष्ट व्याख्यान में कहा कि विद्यार्थियों को लीक से हटकर सोचने की आवश्यकता है और अपने आपको तृतीय वर्ष में इतना तैयार करें कि चौथे वर्ष में उन्हें इंडस्ट्री में जाने में सुविधा हो। उन्होंने सभी विषय के विद्यार्थियों को उनकी तैयारी करने के तरीके बताए।
अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विषयों को समय के साथ चलने और अपग्रेड करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समन्वयन बी टेक संकाय के निर्देशक प्रो एस के त्रिवेदी तथा श्रीमती निधि सोनकर ने किया। स्वागत भाषण शान ए फातिमा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता शुक्ला ने किया।
इसमे बी बी ए, एम बी ए तथा बी टेक के लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment