भाषा विश्विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर की एक और कार्यशाला आयोजित करने हेतु मिला रू2,05600/- का अनुदान
लखनऊ
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर की एक और कार्यशाला आयोजित करने हेतु स्वीकृत मिली है। प्रो. मसूद आलम फलाही, डीन एवं विभागाध्यक्ष, फ़ारसी विभाग एवं श्रीमती शान-ए-फातिमा, सहायक आचार्य कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को भारतीय भाषा समिति की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इन्होंने ये प्रस्ताव विश्विद्यालय में "इंटरनेट टूल्स के माध्यम से भाषाओं का अनुवाद: चुनौतियां एवं समाधान" विषय पर तीन दिन की कार्यशाला आयोजित करने के लिए भेजा था। इस कार्यक्रम के लिए रू2,05600/- का बजट स्वीकृत किया गया है।इस कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना प्रस्तावित है ।
प्रस्ताव भेजने वाले शिक्षकों ने अपने कुलपति प्रो एन बी सिंह के निरंतर प्रोत्साहन और नेतृत्व को इसका श्रेय दिया।
No comments:
Post a Comment