Monday, November 21, 2022

भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के 6 विद्यार्थियों का चयन



भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में  कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के 6 विद्यार्थियों का चयन


लखनऊ 


भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराई गई प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज *6 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ*। कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य भूमिका अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एस के त्रिवेदी तथा प्लेसमेंट सेल की सदस्या श्रीमती निधि सोनकर ने निभाई।

माइंड यू इंफ़ोटेक कम्पनी के एच आर श्री विपिन और मिस प्रियंका ने बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग , बीसीए एवं एमसीए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जिसमें देवेश, रीतिका, शहवाज़, प्रियांशु, फैज़ान और ज़ैद को चयनित किया गया। इन सभी विद्यार्थियों का चयन १.७ लाख के पैकेज पर फ़्लूटर डेवलपर और फुलस्टैक के पद पर हुआ। 

ड्राइव को आयोजित करने में कंप्यूटर साइंस विभाग के इंचार्ज श्री तसलीम जमाल, मिस शान ए फ़ातिमा , डॉ सुमन कुमार मिश्रा एवं मिस साईमा अलीम का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट - नईम अंसारी 

Saturday, November 5, 2022

भाषा विश्विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर की एक और कार्यशाला आयोजित करने हेतु मिला रू2,05600/- का अनुदान

 

 भाषा विश्विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर की एक और कार्यशाला आयोजित करने हेतु मिला रू2,05600/- का अनुदान


लखनऊ 

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर की एक और कार्यशाला आयोजित करने हेतु स्वीकृत मिली है। प्रो. मसूद आलम फलाही, डीन एवं विभागाध्यक्ष,  फ़ारसी विभाग एवं श्रीमती शान-ए-फातिमा, सहायक आचार्य कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को भारतीय भाषा समिति की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

इन्होंने ये प्रस्ताव विश्विद्यालय में "इंटरनेट टूल्स के माध्यम से भाषाओं का अनुवाद: चुनौतियां एवं समाधान" विषय पर तीन दिन की कार्यशाला आयोजित करने के लिए भेजा था। इस कार्यक्रम के लिए  रू2,05600/-  का बजट स्वीकृत किया गया है।इस कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना प्रस्तावित है ।

प्रस्ताव भेजने वाले शिक्षकों ने अपने कुलपति प्रो एन बी सिंह के निरंतर प्रोत्साहन और नेतृत्व को इसका श्रेय दिया।

Thursday, November 3, 2022

नवप्रवेशित विद्यार्थी कैरियर के लिए कैसे करें ख़ुद को तैयार -श्री विजय कुमार, पाई इंफोकॉम


नवप्रवेशित विद्यार्थी कैरियर के लिए कैसे करें ख़ुद को तैयार -श्री विजय कुमार, पाई इंफोकॉम

 

ब्यूरो चीफ अंकित रावत

लखनऊ 

भाषा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल ने बी टेक के इंडक्शन प्रोग्राम के तीसरे दिन पाई इंफोकॉम के डायरेक्टर श्री विजय कुमार ने विद्यार्थियों को कैरियर बनाने के हुनर सिखाये। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो एन बी सिंह जी के मार्गदर्शन में संपादित हुआ है। उन्होंने अपने विशिष्ट व्याख्यान में कहा कि विद्यार्थियों को लीक से हटकर सोचने की आवश्यकता है और अपने आपको तृतीय वर्ष में इतना तैयार करें कि चौथे वर्ष में उन्हें इंडस्ट्री में जाने में सुविधा हो। उन्होंने सभी विषय के विद्यार्थियों को उनकी तैयारी करने के तरीके बताए। 

अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विषयों को समय के साथ चलने और अपग्रेड करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समन्वयन बी टेक संकाय के निर्देशक प्रो एस के त्रिवेदी तथा श्रीमती निधि सोनकर ने किया। स्वागत भाषण शान ए फातिमा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता शुक्ला ने किया। 

इसमे बी बी ए, एम बी ए तथा बी टेक के लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।


Tuesday, November 1, 2022

यूथ फ़ॉर नेशन के प्रो चौहान और कमांडर जेटली ने सिखाये सफलता के हुनर

यूथ फ़ॉर नेशन के प्रो चौहान और कमांडर जेटली ने सिखाये सफलता के हुनर


रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ अंकित रावत 

लखनऊ 

भाषा विश्विद्यालय में कुलपति प्रो एन बी सिंह की अध्य्क्षता में हुई मोटिवेशनल टॉक में लगभग 100 विद्यार्थियों को प्रो डी एस सिंह और कमांडर जेटली ने संबोधित किया। यूथ फ़ॉर नेशन सभी प्रबुद्ध लोगों का एक ऐसा फोरम है जो नौजवानों को नेशन फर्स्ट के मुद्दे पर जागृत करता है। प्रो चौहान ऐ के टी यू के पूर्व कुलपति हैं और कई समितियों के अध्य्क्ष एवं सदस्य रह चुके है।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने विश्विद्यालय से आत्मसात हो कर काम करने की आवश्यकता हैं। वो सभी अपने उज्ज्वल भविष्य के साथ साथ देश के प्रति भी ईमानदार और कृतज्ञ रहे तभी वे प्रगति करेंगे।

 इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कमांडर जेटली ने विद्यार्थियों को मोटीवेट करते हुए दुनिया के कई जाने माने लोगों के विषय मे बताया जिन्होने अलग अलग क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है। कमांडर जेटली INS विराट कमीशनिंग क्रू का हिस्सा रह चुके है। वे एक प्रख्यात वक्ता है और उनका एक्सीलेंस गुरु के नाम से यु ट्यूब चैनल भी है।अपने व्याख्यान में उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अपने जीवन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करना चाहिए। विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने ये भी बताया कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी कि उन्हें अपनी छोटी छोटी उपलब्धियों का भी जश्न मनाना चाहिए। इसी क्रम में कर्नल वोहरा और श्री अजय सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी नौजवानों के मन में देश के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अभूतपूर्व पल हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। 

इस कार्यक्रम के समन्वयक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के डायरेक्टर प्रो एस के त्रिवेदी एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ नीरज शुक्ल रहे । कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ नीरज शुक्ल ने दिया। कार्यक्रम में प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो सैयद हैदर अली, डॉ तनु डंग, डॉ ज़ैबुन निसा, डॉ मानवेन्द्र सिंह, श्रीमती शान ए फातिमा, डॉ दोआ नकवी , मिस आफरीन, डॉ मनीष , डॉ उधम सिंह सहित कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन डॉ ममता शुक्ला ने किया।


भाषा विश्विद्यालय के बीटेक विभाग में शुरू हुआ ग्यारह दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम


भाषा विश्विद्यालय के बीटेक विभाग में शुरू हुआ ग्यारह दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम



रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ अंकित रावत

लखनऊ 

भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में आज से नए विद्यार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके संयोजक डॉ रिज़वी, श्रीमती साइमा अलीम तथा श्रीमती शान ए फातिमा हैं । आज केस कार्यक्रम में 2 सत्र रहे । प्रथम सत्र में संकाय के डायरेक्टर प्रो एस के त्रिवेदी सहित सभी शिक्षकों का परिचय करवाया गया। दूसरे सत्र में डॉ श्वेता शर्मा तथा श्री विवेक बाजपेयी ने विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी कैंपस से रुबरु करवाया ताकि वे सभी स्थानों को पहचान सके। इसमे मुख्य स्थान एडमिन ब्लॉक, मीडिया लैब, अकादमिक ब्लॉक इत्यादि रहे। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ इसमे हिस्सा लिया।


के एम सी भाषा विश्वविद्यालय में "राष्ट्रीय एकता दिवस" का आयोजन

 



विश्वविद्यालय में "राष्ट्रीय एकता दिवस" का आयोजन


लखनऊ 

 के एम सी भाषा विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट, रोवर्स एवं रेंजर्स तथा एनएसएस स्वयं सेवकों सहित विश्वविद्यालय के कई छात्र एवं छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

इस क्रम में “रन फॉर यूनिटी” में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डॉ.शारिक, समन्वयक रोवर एंड रेंजर ने रन फॉर यूनिटी की महत्ता पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय के डीएलडब्लू प्रो सौबान सईद एवं एनसीसी एएनओ डॉ. (ले.) बुशरा अलवेरा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।


इसके साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ.सिद्धार्थ सुदीप रोवर इंचार्ज एवं आमना हुसैन रेंजर इंचार्ज तथा डॉ ज़फ़रुन नकी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी एवं राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में डॉ लक्ष्मण सिंह एवं डॉ पूनम चौधरी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान अपने विचार रखे।


साथ ही इस अवसर पर एक लघु वृत्तचित्र भी दिखाया गया। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा, डॉ रूचिता सुजय चौधरी, डॉ हारून रशीद, डॉ राम दास, डॉ जैबुन निसा द्वारा किया गया। 


संवाददाता-  नीलेश मौर्या की खास रिपोर्ट 


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...