Tuesday, June 7, 2022

भाषा विश्वविद्यालय में सजी खुशियों की महफिल



भाषा विश्वविद्यालय में सजी खुशियों की महफिल


ब्यूरो चीफ अंकित रावत


लखनऊ   केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा आज एक ‘गेट टूगेदर’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करना एवं आख़री वर्ष के विद्यार्थियों को शुभ स्मृतियों के साथ विदा करना रहा। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई एवं उनके एक समूह ने रोचक डॉयलोग से सभी का दिल जीता। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों ने जूरी के प्रश्नों के उत्तर देते हुए अपनी हाज़िर जवाबी से वाहवाही बटोरी।


कार्यक्रम का आरंभ विभागाध्यक्ष प्रो० चंदना डे एवं शिक्षकगण डॉ० नलिनी मिश्रा, डॉ० बुशरा अल्वेरा, डॉ० रामदास एवं अन्य शिक्षकगण द्वारा केक काट कर किया गया। प्रो० चंदना डे एवं सभी शिक्षकगण ने अपना शुभाशीष छात्र-छात्राओं को दिया। कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह एवं स्मृति सिंह को बेस्ट डरैस्ड का ख़िताब मिला।

कार्यक्रम के कुशलतापूर्वक संचालन में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित मौर्य, संदीप पाण्डेय, सौरभ सिंह, शिवांगी कश्यप, योगेश, तथा शुभम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...