भाषा विश्विद्यालय में बच्चों ने सीखे पाइथन के गुण
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
लखनऊ - केएमसी भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय एवं सॉफ्टप्रो इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में ‘पाइथन के द्वारा प्रोग्रामिंग’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरंभ संकाय के निर्देशक प्रो एस के त्रिवेदी के स्वागत भाषण से हुआ जिसके बाद कंपनी की CEO यशी अस्थाना ने व्यापार क्षेत्र में पाइथन के उपयोग के बारे में बताया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता कंपनी के CTO इंजीनियर रोहित कुमार रहे। अपने व्याख्यान में उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत ही मज़ेदार तरीके से खेल और व्यवहारिक बातों के साथ पाइथन की प्रोग्रामिंग सिखाई। इसके अलावा उन्होंने लगभग 10 अलग अलग प्रोग्राम तुरंत बना कर दिखाए और विद्यार्थियों को उन पर काम करना सिखाया। इसी क्रम में कंपनी के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री अर्जित वर्मा ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर अपना व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के कंप्यूटर, ए आई एम एल तथा बी सी ए और एम सी ए विभाग के लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती शान ए फातिमा रहीं । इस कार्यक्रम में डॉ सुमन मिश्र, डॉ मज़हर खालिक, डॉ रज़ा अब्बास हैदरी, साइमा अलीम, निधि सोनकर, श्वेता शर्मा, विवेक बाजपेयी, डॉ ममता शुक्ला आदि सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment