राजधानी में जमी कविताओ और शायरी की महफ़िल
लखनऊ
रिपोर्ट - संवाददाता अमित सिंह यादव
कलम काव्य फाउंडेशन द्वारा साहित्यिक कार्यक्रमो की श्रंखला जारी है।राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक बार फिर कविताओं और शायरी की महफ़िल सजी जहाँ देश के प्रतिष्ठित रचनाकारों के साथ उभरते नए कवि और शायर प्रदेश के विभिन्न कोनो से पधारे।कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदना से शुरू हुई पहली कड़ी में नवांकुरो ने काव्यपाठ किया जिसमें चर्चित कुमार लक्ष्मीकांत,अतुल सक्सेना,अलीशा मेराज़,अटल नारायन,विष्णू दुबे,अजय वर्मा,अमित यादव अनंत,अभिनव श्रीवास्तव,प्रिया सिंह,रंगोली पंडित,शादिल सिद्दिकी,अतुल कृष्ण,अमन मिश्रा,सेजल वैश्य,गौरव श्रीवास्तव,दिव्यांशु अवस्थी,मनीष पाण्डेय,शुभम राजवंशी,अंकित बिहारी,श्रुति शतत ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।संचालन शिखर शर्मा में किया।दूसरे चरण में वरिष्ठ कवियों ने काव्यपाठ किया शायर अनुज अब्र ने लेखन की बारीकियों को के बारे में युवा कवियों से चर्चा की व शायरी पढ़ी, टीवी फेम कवि शेखर त्रिपाठी ने युवा कवियों का उत्साह बढ़ाते हुए अपनी रचना पढ़ी,सूर्य प्रकाश सूरज, योगेंद्र योगी,कुलदीप कलश,लोकेश त्रिपाठी सहित वरिष्ठ कवियों ने अपनी रचनाओं से मन मोहा।दूसरे चरण का संचालन वरिष्ठ कवि कुलदीप कलश ने किया।शायर शाहबाज तालिब व अभीश्रेष्ठ तिवारी ने भी अपने कलाम पेश किए।अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा अवध की क्षेत्रीय मंत्री शिवांजली पांडेय मौजूद रही।कलम काव्य फाउंडेशन के संस्थापक व आयोजक अंकुर पाठक ने सभी रचनाकारों व अजल फाउंडेशन संस्थापक सुनील मेहरोत्रा का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि साहित्य साधना का यह कारवां जारी रहेगा।हमारी संस्था कलमकारों की प्रतिभाओ का सम्मान और अवसर हमेशा प्रदान करती रहेगी और देश के वरिष्ठ कवि हमेशा सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। आपको बता दे अंकुर पाठक एक मंचो के उभरते हास्य कवि हैं जो न केवल इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करते हैं बल्कि इन कार्यक्रमों में साहित्य के जाने माने नामो के साथ नए उभरते रचनाकरों का एक अनूठा संगम होता है जो अपने आप मे खास बात है।काव्यप्रेमी उनके इन प्रयासों की काफी सराहना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment