Saturday, January 6, 2024

हैदरगढ़ तहसील के बरावां ग्राम के निवासी सुधांशु सिंह का राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल पद पर चयन

 *हैदरगढ़ तहसील के बरावां ग्राम के निवासी सुधांशु सिंह का  राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल पद पर चयन


हैदरगढ़ तहसील के बरावां ग्राम के निवासी सुधांशु सिंह का चयन हाल ही में राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल पद पर हुआ है, उनके पिता राजस्व विभाग में ही बतौर राजस्व निरीक्षक तहसील कैसरगंज में तैनात हैं। इसके पूर्व भी सुधांशु के तमाम नौकरियों में अन्तिम चयन रुकते रहे हैं।

VDO पुनर्परीक्षा 2018 में भी इनके 241 अंक हैं, साथ ही हाल ही में हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक हैं जिसमे परिणाम आते ही इन परीक्षाओं में भी इनका चयन सुनिश्चित है. इन उपलब्धियों से परिजनों में खुशी की लहर है!

वर्ष 2016 से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत सी परीक्षाएं इन्होंने उत्तीर्ण की हैं तथा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 में 100 में 86 से अधिक अंक लाकर ये लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए तथा लेखपाल मुख्य परीक्षा में 100 में 88.50  सर्वोच्च प्रकार के अंकों के साथ  राजस्व लेखपाल के पद पर चयनित हुए हैं..!

सुधांशु बेहद प्रतिभा के धनी हैं तथा उच्च शिक्षा में प्रवीण हैं बातचीत के दौरान इन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में भी इनके अंक 89% के करीब थे, इन्होंने हिन्दी और समाजशास्त्र में दो भिन्न भिन्न विषयों में परस्नातक किया है, तथा 2021 में ही इन्होंने अपनी वकालत की डिग्री, पूर्ण कर स्वयं सरकारी नौकरी को अपने करियर और जीविका का माध्यम बनाया ये नौकरी इनके परिवार के पांचवी सरकारी सेवा है, आपको बताते चलें कि इनके पिता,  बड़े भाई, भाभी, व बहन पहले से सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।

सुधांशु अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपनी बड़ी बहन, एवं माता-पिता तथा अन्य परिवार के सदस्यों समेत सभी गुरुजनों और अपने पूर्व में चयनित मित्रों को देते हैं। सुधांशु विभिन्न समूहों के माध्यम से हजारों प्रतियोगी अभ्यर्थियों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहे हैं..!

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...