Monday, September 4, 2023

तेजेश गुरु जी के नाम रही, कविताओं की शाम

 *तेजेश गुरु जी के नाम रही, कविताओं की शाम।*





  लखनऊ - साहित्य जगत के पुरोधा स्व. तेजनारायण पांडेय 'तेजेश' गुरु जी को श्रद्धांजलि स्वरूप कलम काव्य फाउंडेशन द्वारा काव्यजंलि का आयोजन  ब्राइट कैरियर स्कूल सभागार,दुबग्गा ,लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रदेश के कोने कोने से पधारे अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय टीवी फेम एवं नवांकुर कवियों सहित समाजसेवी एवं शैक्षिक जगत की हस्तियाँ मौजूद रही।कार्यक्रम की शुरुवात माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई।इसके बाद स्व.तेजेश गुरु जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंच पर आमंत्रित कवियों और मुख्य अतिथि, व अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।तेजस जी के सुपुत्र और मुख्य अतिथि समाजसेवी,पूर्व पार्षद, अनुराग पांडेय ने उनके जीवन वृतांत पर चर्चा की। इसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई जिसमे विशिष्ट कवि सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि विकास सिंह बौखल जी,हास्य कवि शेखर त्रिपाठी,डॉ. ओम शर्मा ओम, सोमनाथ कश्यप,वंदना विशेष गुप्ता,अवरेंद्र अवस्थी फौजी,सौरभ त्रिपाठी,गौरव मीर

सिराज ख़ान ने अपनी रचनाओं से  काव्यजंलि देकर,कवि सम्मेलन  को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। मंच का संचालन हास्य कवि सौरभ जायसवाल ने किया।वरिष्ठ कवियों के साथ नवांकुरों ने भी काव्यपाठ किया जिसमें दिव्यांशु दिव्य,शादिल सिद्दकी,अमन मिश्रा,अमित यादव अनंत,शुभम राजवंशी, शिखर शर्मा,रंगोली पंडित,कीर्ति शर्मा वानी,सेजल वैश्य , ने काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन मोहा। इसके बाद  आयोजक अंकुर पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा,बताया कि फाउंडेशन लगातार साहित्य साधना के लिए प्रतिबद्ध है।इस लिए इस कार्यक्रम को साहित्य के एक पुरोधा को समर्पित किया गया है। देश के वरिष्ठ कवियों के साथ नवांकुरों को भी मंच मिले इसके लिए समय समय पर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...