ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय हुई "लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
लखनऊ - ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश पर एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज एंटी रैगिंग पर "लोगो डिजाइन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 27 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिसमे से 23 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का निर्णय 3 सदस्यीय समिति निर्णायक मण्डल में प्रो . हैदर अली हेड प्रबंध विभाग, डॉ. शचीन्द्र शेखर जनसंचार विभाग, डॉ. अभय कृष्णा इंजियरिंग विभाग ने किया। निर्णायक मण्डल ने इल्मा प्रवीन बी.कॉम पंचम सेमेस्टर और बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा महविश को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला तथा नशरा सिद्दीकी बी. बी .ए. सेमेस्टर को द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर दो छात्रों दीपांशु व उम्मे सलमा बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला।
कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल, कार्यक्रम समन्यवक डाॅ. मनीष कुमार, सह समन्यवक डाॅ. साइमा अलीम, डाॅ. जैबुन निसा ,सुश्री आफरीन फातिमा अनुभव तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग शोध छात्र, मारिया बिंथ सिराज, सैयद अली जुहैर ज़ैदी, आइशा अलीम, शिवम चतुर्वेदी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment