Tuesday, August 15, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर डेढ़ करोड़ ग्रामीणों को मिली नल से स्वच्छ जल की सौगात*

*स्वतंत्रता दिवस पर डेढ़ करोड़ ग्रामीणों को मिली नल से स्वच्छ जल की सौगात*



*लखनऊ। 

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राज्य के डेढ़ करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचने की उपलब्धि को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित परिसर में विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने झण्डा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने परिसर में आयोजित कार्यकम में कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। कर्मचारियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों ने समा बांधा तो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी यादगार बन गई।


जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से प्रतिदिन राज्य में 40 हज़ार से अधिक नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। 15 अगस्त तक 1,50,03,245 ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंच चुके हैं। योजना का लाभ 9 करोड़ से अधिक ग्रामीणों को मिलने लगा है। वर्ष 2024 तक 2 करोड़ 65 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने में विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। बता दें कि योजना से जहां ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल दे रही है वहीं 1,09,516 से अधिक स्कूलों और 1,54,440 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी नल कनेक्शनों से जोड़ चुकी है। हर घर को जल पहुंचाने के साथ हम युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

योजना के तहत गांव-गांव में 1,16,366 युवाओं को प्लंबिंग, 1,16,366 इलेक्ट्रीशियन, 1,16,366 मोटर मैकेनिक, 1,16,366 फिटर, 1,74,549 राजमिस्त्री, 1,16,366 पम्प ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये युवा अपने गांव में पानी सप्लाई में आने वाली समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में हमारी योजना से 4 लाख 80 हज़ार से अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह महिलाएं गांव गांव जाकर पानी की जांच कर रहीं हैं। 

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय हुई "लोगो डिजाइन प्रतियोगिता*"

                        ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय हुई "लोगो डिजाइन प्रतियोगिता


 लखनऊ - ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश पर एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज एंटी रैगिंग पर "लोगो डिजाइन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 27 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिसमे से 23 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का निर्णय 3 सदस्यीय समिति निर्णायक मण्डल में प्रो . हैदर अली हेड प्रबंध विभाग, डॉ. शचीन्द्र शेखर जनसंचार विभाग, डॉ. अभय कृष्णा इंजियरिंग विभाग ने किया। निर्णायक मण्डल ने इल्मा प्रवीन बी.कॉम पंचम सेमेस्टर और बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा महविश को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला तथा नशरा सिद्दीकी बी. बी .ए. सेमेस्टर को द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर दो छात्रों दीपांशु व उम्मे सलमा बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला।


कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल, कार्यक्रम समन्यवक डाॅ. मनीष कुमार, सह समन्यवक डाॅ. साइमा अलीम, डाॅ. जैबुन निसा ,सुश्री आफरीन फातिमा अनुभव तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग शोध छात्र, मारिया बिंथ सिराज, सैयद अली जुहैर ज़ैदी, आइशा अलीम, शिवम चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Wednesday, August 9, 2023

ट्रान्स गोमती जन कल्याण महासमिति की पहल पर लखनऊ को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का महाअभियान


ट्रान्स गोमती जन कल्याण महासमिति की पहल पर लखनऊ को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का महाअभियान



लखनऊ। 

राजधानी को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की मुहिम में अब ट्रान्स गोमती जन कल्याण महासमिति विभिन्न वार्डों पौधरोपण अभियान चलाएगी। इसका संकल्प मंगलवार को रघुवर मैरेज लॉन, चांदन रोड, फरीदीनगर इंद्रानगर में महासमिति के पदाधिकारियों ने लिया। महासमिति के अध्यक्ष अभिनव नाथ त्रिपाठी (एडवोकेट) एवं समस्त पदाधिकारीगणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। समिति की तरफ से कहां गया की विकास के नाम पर हरियाली को नष्ट करना सही मायने में विकास है तो ऐसा विकास ठीक नहीं है। समिति ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा हो जाय और हम कितने भी विकसित हो जाएं, लेकिन पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वालों को प्रकृति कभी माफ नहीं करती। इसके लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह भी तय किया गया कि लखनऊ को आदर्श महानगर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में पौधरोपण कराया जाएगा। महासमिति के महासचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि स्वच्छता, शिक्षा और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी जरूरी है। क्योंकि इन प्रमुख मुद्दों को हम जानकर भी दरकिनार करते रहते हैं। जन-जन तक पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत करना महासमिति का प्रमुख कार्य है। बैठक में पदाधिकारियों ने सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया। भावी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि राजधानी को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने की मुहिम में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जल्द एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से भी मिलने जाएगा। बैठक् में प्रमुख रूप से रामकुमार वर्मा, अरुण राय ,संजय सिंह राठौर, रुद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र राय,कमल पांडे,आकाश दुबे,कृष्ण कुमार पांडे,विपिन द्विवेदी,विकास शर्मा,संदीप सैनी,सिद्धार्थ शर्मा,अभय सिंह,मनोज अवस्थी,अनीता तिवारी,मधुबाला चौधरी,डॉक्टर दुर्गेश धर द्विवेदी,अनूप मिश्रा ,दीपक शुक्ला,मिथिलेश,मनीष,अभिषेक राय,संतोष,हिमांशु भट्ट,नितिन पटेल, समाजसेवी पल्ल्व शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...