Tuesday, May 30, 2023

एकता एजुकेशनल स्वयं सहायता समूह द्वारा चतुर्थ बड़े मंगल पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन

,

लखनऊ राजधानी के कई अलग-अलग जगहों पर जेष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर पवन पुत्र हनुमान के भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया


वही लखनऊ के खादरी में एकता एजुकेशनल स्वयं सहायता समूह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर हनुमान भक्तों का प्रसाद छोला चावल, बूंदी सहित भक्त प्रसाद का आयोजन किया


 हनुमान जी की अंतिम इच्छा तक चलाया गया भंडारे का आयोजन के मुख्य रूप से एकता रावत, गीता पांडे, क्रांति वर्मा, नेहा, दीपा, सविता , प्रीति रावत, अर्चना, अंजना, रामरति, गरिमा, राधा, आदि लोगो ने मिलकर सहयोग किया।


इस महीने में पढ़ने वाले प्रत्येक मंगल को बड़ा मंगलवार बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। महीने भगवान श्री राम और हनुमान पौराणिक कथा के अनुसार महाभारत जानें लगा है।

Friday, May 19, 2023

आरबीआई का बड़ा फैसला 2000 का नोट प्रचलन से हो सकता है बाहर

 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बाजार से दो हजार के सभी नोटों को वापस लिया जाएगा। जल्द ही इसका सर्कुलेशन बंद किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा नोटों को बंद नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने 30 सितंबर 2023 तक सभी लोगों से 2000 रुपये के नोटों को बदलने का निर्देश दिया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आदेश में कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट जो चलन में हैं, उसे बदला जा सकेगा। हालांकि, यह भी निर्देश जारी किया है कि एक बार में अधिकतम दस नोट यानी 20 हजार रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे। आरबीआई अब नए नोट 2000 वाले जारी भी नहीं करेगा।

दरअसल, 2000 रुपये के नोट नवम्बर 2016 में बाजार में आए थे। लेकिन पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद नए पैटर्न के 500 और 2000 रुपये के नोट आरबीआई ने जारी किए थे। लेकिन बाद में साल 2019 में रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट छापने बंद कर दिए थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6849 करोड़ करंसी नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं। इन गायब नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपये है। इन गायब नोटों में नष्ट किए गए खराब नोट शामिल नहीं है।

Tuesday, May 16, 2023

भाषा विश्विद्यालय एवं डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के बीच हुआ अकादमिक समझौता

लखनऊ
 भाषा विश्विद्यालय एवं डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के बीच हुआ अकादमिक समझौता ।
शोध और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय और डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन विश्वविद्यालय के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते पत्र पर भाषा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो एन. बी. सिंह, विवि के कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल उपस्थित रहे वहीँ इस अवसर पर डॉ शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन विश्वविद्यालय की ओर से माननीय कुलपति महोदय प्रो रना कृष्ण पाल सिंह, विवि के कुलसचिव श्री रोहित सिंह एवं प्रो सी. के. दिक्षित उपस्थित रहे । इस एमओयू के द्वारा ज्ञान और शोध से विकास को बढ़ावा मिलेगा । 

विवि के कुलपति महोदय प्रो एन. बी. सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एमओयू हमारी प्रतिब़द्धता और सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा और विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। आपसी ज्ञान और शोध को साझा करके हम विकास को बढ़ावा दे सकते है। हमें छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का निवारण करने और अवसरों को पहचानने के लिए तैयार करना होगा।


इस समझौते का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा परिभाषित नीतिगत विकास के सभी क्षेत्रों प्रयोगशाला सूविधा विनिमय , शैक्षणिक एवं पाठ्यक्रम विनिमय, अनुसंधान का आधारित शिक्षा साझा करने पर केंद्रित है । साथ ही शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को बढावा देना रहेगा।

Saturday, May 6, 2023

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर बनी

 


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग का चयन गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारका दिल्ली में असोसिएट प्रोफ़ेसर  पद पर हो गया है। डॉ तनु 15 मई को अपना पदभार ग्रहण कर एक नई पारी की शुरुआत करेंगी। 


इस अवसर पर डॉ तनु ने विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं लखनऊ मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 10 साल के इस सफ़र में आप सभी के सहयोग से ही मैं विश्विद्यालय के मीडिया प्रभारी के दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सकी। इसके लिए मैं आप सभी की सदा आभारी रहूंगी। आशा करती हूँ कि आप विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि बनाने में आगे भी ऐसे ही सहयोग देते रहेंगे।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...