Tuesday, February 14, 2023

केएमसी के अमित को मिला 2023 का साहित्य साधक पुरस्कार

केएमसी के अमित को मिला 2023 का साहित्य साधक पुरस्कार


 

टीजीपी(द ग्रेट पोएटी ग्रुप) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन कारवां स्टूडियो लखनऊ में किया गया जिसमें कई रास्ट्रीय कवियो में काव्यपाठ किया कवि सम्मेलन के उपरांत इस वर्ष के युवा ग़ज़लकार, 'युवा गीतकार' व उभरते युवा कलमकार के लिए 'साहित्य साधक सम्मान' की घोषणा की गई जिसमें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में अध्ययनरत पत्रकारिता एव जन सँचार के छात्र अमित सिंह यादव को साहित्य साधक पुरस्कार 2023 से बिगत वर्षों में उनके साहित्यिक योगदान के लिए नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार प्रोफेसर बलवंत सिंह,कवि सूर्य प्रकाश सूरज व सात्विक नीलदीप द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि पार्षद अनुराग पांडेय रहे। गौरतलब है कि टीजीपी ग्रुप हर वर्ष विभिन्न श्रेणियों में साहित्यिक पुरस्कार प्रदान करता है। जिसमे वह उन कलमकारों को सम्मानित करता है जो साहित्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। अमित सिंह यादव को मिले इस सम्मान पर परिवार ,शुभचिंतकों,मित्रों व सहपाठियों ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में कवि बलवंत,सूर्य प्रकाश सूरज, सिंह, ओम शर्मा ओम, सात्विक नीलदीप, अंकुर पाठक,वंदना विशेष गुप्ता, शिवेश राजा, सोमनाथ कश्यप, ने काव्यपाठ किया संचालन सौरभ जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक रास्ट्रीय मंचो के कवि प्रियांशू वात्सल्य व आयोजक कवि अर्पित श्रीवास्तव ने सभी पुरस्कृत कलमकारों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये अनेक कविगण व श्रोता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...