जीवन बचाने के लिए लोगो ने बढ़ाये हाथ, रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भागीदारी
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
लखनऊ
माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से ह्यूमेन फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में सिधौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने बढ़कर कर भाग लिया इस दौरान, दिवाकर,रोहित,अमनदीप कौर,अखिलेश, सलमान, प्रदीप सहित कुल 38 लोगो ने रक्तदान किया कार्यक्रम में सिंधौली विधायक मनीष रावत जी रहे उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गोष्टी में फाउंडेशन की संस्थापिका आसमाँ खान ने रक्तदान ,नेत्रदान के महत्व पर चर्चा की तथा लोगो के अपार सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान फाउंडेशन के अब तक किये गए कार्य व लक्ष्यों पर चर्चा हुई।संचालन अमित यादव ने किया इस दौरान स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक आर के वर्मा, डॉक्टर पूजा यादव,सायरा बानो, जितेंद्र सिंह,अब्दुल्ला सिद्दकी, ज्योति खरे,आर डी वर्मा,सूर्यबक्स सिंह,प्रभात कुमार, सिमसोन,शिवम बरनवाल,आशुतोष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment