Wednesday, April 27, 2022

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि, लखनऊ के कुलपति पद का पदभार प्रो एनबी सिंह को प्रदान किया गया है

 ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि, लखनऊ के कुलपति पद का पदभार प्रो एनबी सिंह को प्रदान किया गया


ब्यूरो चीफ अंकित रावत

केएमसी भाषा विवि, लखनऊ के कुलपति पद का पदभार प्रो एनबी सिंह को प्रदान किया गया है। यह सूचना राज्यपाल सचिवालय द्वारा पत्र जारी कर साझा की गई।

प्रो एनबी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के आचार्य हैं।

पूर्व में प्रो सिंह एचबीटीयू, कानपुर के कुलपति रह चुके हैं। साथ ही प्रो सिंह एकेटीयू के डायरेक्टर इनोवेशन और आरईसी, कन्नौज के निदेशक भी रह चुके हैं।

प्रो एनबी सिंह ने बताया है कि वह पदभार ग्रहण करने के बाद भाषा विवि की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।

प्रो  एन बी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विवि में पूर्णतया लागू किया जाएगा। साथ ही वोकेशनल कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...