भाषा विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वाहन विषय पर सेमिनार
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में वैडेव इंडिया के सहयोग से आज स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार माननीय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया एवं इसके मुख्य वक्ता श्री सौरभ शुक्ला एवं श्री आमिर हुसैन रिजवी रहे । कार्यक्रम के आरंभ में यांत्रिकी विभाग के सहायक आचार्य और इस सेमिनार के समन्वयक डॉ सैयद असगर हुसैन रिजवी ने विषय का परिचय दिया। विषय पर चर्चा करते हुए श्री सौरभ शुक्ला ने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक वाहन एवं उसकी उपयोगिता समझाई। इसी क्रम में आगे बोलते हुए उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने की विधि एवं उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी। इस सेमिनार का समापन संकाय के निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन से किया।कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग विभाग के सहायक आचार्य श्री रमेश कुमार वर्मा, श्री विवेक बाजपेई, श्री उन्नी किशन का रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की।
No comments:
Post a Comment