शिक्षा के द्वारा ही मानवीय गुणों का विस्तार संभव
संवाददाता अमित पाण्डेय
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्याल , के एनएसएस यूनिट-३ के पांचवे दिन , स्वयं सेवकों ने संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें चार विषयों को लेकर चर्चा की गई , स्वयं सेवकों द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया ,उन्होंने बताया कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है तथा शिक्षा के द्वारा हमारा आने वाला कल कितना उज्जवल हो सकता है?,स्वास्थ्य के बारे में परिचर्चा करते हुए स्वास्थ्य के कई आयामों पर चर्चा की गईजैसे कि मानसिक , शारीरिक तथा आर्थिक और सामाजिक स्वास्थ्य के बारे में बताया,साथ ही साथ उन्होंने ई - गवर्नेंस के बारे में बताया कि इंटरनेट के द्वारा सरकारी योजनाओं और सरकार के संदेश जनता तक पहुंचना ही ई - गवर्नेंस है जैसे कि कन्या धन योजना , जन सेवा केन्द्र आदि ,छात्रवृत्ति और अंत में स्वयं सेवकों ने स्त्री सशक्तिकरण के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में डॉ.नीरज शुक्ला तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट - ३ डॉ. शचींद्र शेखर और छात्रों में मेहर ,आयुषी, अनुराग , छाया, सत्यम , नदीम, सौरभ,अभिषेक, आदि स्वयंसेवकों ने सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment