Thursday, March 10, 2022

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय के साथ की बैठक

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय के साथ बैठक



लखनऊ 

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो आलोक कुमार राय  की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं विषय प्रभारी सम्मिलित हुए।


 प्रो आलोक कुमार राय विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को भाषा के क्षेत्र में अधिक काम करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार को 'सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज ' के लिए एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।  इस सेंटर के अंतर्गत भाषा को तकनीक से जोड़कर नए शोध कार्य किए जाएंगे।



No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...