पर्यावरण संरक्षण के बिना विकास संभव नहीं
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का विषय "पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता" रहा ।
कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा इकाई- 2 के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी के निर्देशन में स्वच्छ गाँव स्वच्छ भारत, जल बचाओ तथा प्लास्टिक मुक्त गाँव विषयों पर गांव की महिलाओं, पुरुषों और बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया एवं साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न योजनाओं से उन्हें परिचित कराया गया ।
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय,के एनएसएस unit-३ के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन ककौली गांव में लोगों को संबोधित करते हुए , जल संरक्षण के उपाय के बारे में, पृथ्वी संरक्षण की महत्ता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शचींद्र शेखर ने बताया , कि भागम- भाग एवं प्रोद्योगिकी के दौर में बिना जल के सरंक्षण पर हमको ध्यान देना चाहिये।
जल के तमाम पहलुओं पर बताते हुए उन्होंने पृथ्वी की विविधता के बारे में विस्तार से बताया कि उपरोक्त बिंदुओं के बिना विकास की कल्पना अधूरी है, ये बातें उन्होंने काकौली गांव के लोगों के साथ - साथ , स्वयं सेवकों से कहीं। इस कार्यक्रम में डॉ.नीरज शुक्ला तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट -३ डॉ.शचींद्र शेखर और छात्रों में अमन ,अंकित ,स्वप्निल ,लक्ष्मी , अन्य ने भी सहभागिता निभाई।
जल संरक्षण के उपाय के बारे में, पृथ्वी संरक्षण की महत्ता के बारे में बताया गया। कि भागम- भाग एवं प्रोद्योगिकी के दौर में बिना जल के सरंक्षण पर हमको ध्यान देना चाहिये। जल के तमाम पहलुओं पर बताते हुए उन्होंने पृथ्वी की विविधता के बारे में विस्तार से बताया कि उपरोक्त बिंदुओं के बिना विकास की कल्पना अधूरी है, ये बातें उन्होंने काकौली गांव के लोगों के साथ - साथ , स्वयं सेवकों से कहीं। इस कार्यक्रम में डॉ.नीरज शुक्ला तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट -३ डॉ.शचींद्र शेखर और छात्रों में अमन ,अंकित ,स्वप्निल,अमित यादव ,लक्ष्मी , अन्य ने भी सहभागिता निभाई
इकाई -1 के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन में ग्राम डिगुरिया में 15 फलदायक तथा पीपल के वृक्षों का रोपण करके वृक्षों के महत्व पर ग्राम वासियों से चर्चा की । पर्यावरण को सुंदर, स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने के महत्व पर भी स्वयंसेवकों ने ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों तथा अन्य को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
इकाई 4 के स्वयंसेवकों ने ग्राम अल्लू नगर में डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के विषय में लोगों को जानकारी दी और इससे होने वाले फायदे से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम में पर्यावरणविद डॉ श्वेता शर्मा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर विशेष व्याख्यान भी दिया गया l
इस कार्यक्रम में डॉ.नीरज शुक्ला तथा अन्य कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment