Sunday, March 27, 2022

मंदिरों में चलाया स्वच्छ भारत अभियान*


मंदिरों में चलाया स्वच्छ भारत अभियान



ब्यूरो चीफ अंकित रावत

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, के NSS यूनिट -३ के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन ककौली गांव में धर्म जागरण के विशेष अभियान चलाया गया


 जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शचीन्द्र शेखर ने ककौली गांव के प्रबुद्ध लोगों एवं पुजारियों के साथ nss तृतीय यूनिट के छात्रों साथ ककोली गांव के मंदिरों में जाकर धर्मार्थ के प्रति लोगों के लगाव को देखते हुए वहां साफ सफाई एवं सेवा करके स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त करने का कार्य किया। धर्मार्थ भ्रमण के दौरान NSS समन्वयक डॉ.नीरज शुक्ला तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट -३ के डॉ.शचींद्र शेखर और स्वयंसेवक आयुषी सक्सेना, पवन, कुनाल, रह्या जफर आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...