ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का दूसरा दिन
ब्यूरो चीफ अंकित रावत
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का दूसरा दिन का विषय "नो टोबैको" रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने "नो टोबैको" विषय पर पोस्टर तथा स्लोगन बनाकर गोद लिए गए ग्राम लोखरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में एक रैली आयोजित की और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को तंबाकू खाने के नुकसानो से अवगत कराया।
इसके साथ साथ विश्वविद्यालय की एनएसएस के यूनिट 3 के स्वयं सेवकों ने ककौली गांव में प्राथमिक विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताया।इस कार्यक्रम के दौरान एनएसएस समन्वयकडॉ.नीरज शुक्ल तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट 3 नीरज शुक्ल तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट 3 डॉ. शचींद्र शेखर के साथ स्वयंसेवकों अनुराग ,मेहर ,छाया , नदीम , सौरभ ,आदि लोगों ने सहभागिता की।
डॉ तनु डंग
मीडिया प्रभारी
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय

No comments:
Post a Comment