ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उद्यमिता कार्यशाला का हुआ , समापन
ब्यूरो चीफ अंकित रावत लखनऊ
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वाधान में चल रही सात दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला ‘अपना खुद का व्यवसाय बनाएं’ के अंतिम दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता श्री रिजवान अहमद, यूएस बेस्ड एमएनसी ऑटोमेशन आर्किटेक्ट नॉर्थ शोर टेक्नोलॉजी नोएडा, उत्तर प्रदेश ने साइबर सुरक्षा और व्यापार एवं इंटरनेट संबंधी पहलूओं की चर्चा की। प्रतिभागियों ने मोबाइल एवं इंटरनेट से संबंधित कई प्रश्न पूछे। इस सत्र में प्रतिभागियों को MSME के पोर्टल पर व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई एवं कुछ छात्रों ने पंजीकरण भी कराया। विद्यार्थियों की माँग पर स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग हेतु जीरोधा एवं एंजल बैंकिंग पर पंजीकरण कराने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई है।
कार्यशाला के दूसरे तकनीकी एवं समापन सत्र में IIM अहमदाबाद के वरिष्ठ प्रो मिर्जा एस. सैय्यदैन, ने कर्मचारी के नेतृत्व और प्रेरणा के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि नेतृत्व की गुणवत्ता एक व्यक्ति का महत्वपूर्ण पहलू है।
कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ0 नीरज शुक्ल ने किया कार्यक्रम में डॉ0 जैबुन निसा, डॉ0 मनीष कुमार , श्री अनुभव तिवारी सुश्री ऐमन सिद्दीकी सुश्री मारिया बिंत सिराज ने विशेष सहयोग दिया। अंत में विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो0 एहतेशाम अहमद ने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment