Saturday, January 29, 2022

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की परिक्षाएं 5 फ़रवरी से प्रस्तावित - कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय

 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की परिक्षाएं 5 फ़रवरी से प्रस्तावित - कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय



लखनऊ

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दिनांक 28.01.2022 को कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय के समस्त संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विषय प्रभारियों के साथ एक बैठक की।  

बैठक में कुलपति ने सभी अधिष्ठाताओं से विभागों के पाठ्यक्रमों की स्थिति का जायज़ा लिया एवं उन्हें निर्देशित किया कि वह अपने संकायों की समय- सारणी तैयार कर 31 जनवरी से अगले सेमेस्टर की कक्षाएँ आरंभ करें।


बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विश्विद्यालय की परीक्षाओं को 5 फ़रवरी से आरंभ किया जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इन परीक्षाओं का आयोजन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। 

बैठक में वित्त अधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, उप परीक्षा नियंत्रक एवं कुलानुशासक भी उपस्थित रहे।

20 comments:

  1. Online exam for students health

    ReplyDelete

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...