Sunday, August 17, 2025

तिरंगा यात्रा में दिखे देशभक्ति के रंग।

 तिरंगा यात्रा में दिखे देशभक्ति के रंग।


स्वतन्त्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ पर पूरे देश मे तिरंगा फहराकर,रैली निकाल कर लोगो ने अमर शहीदो को याद किया।


सीतापुर के अटरिया क्षेत्र में भी भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो छात्र,युवा,जनप्रतिनिधि,शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भागीदारी की,हाथो में तिंरगा लेकर देशभक्ति के गीत गाते हुए यात्रा रघुनाथपुर से प्रारंभ होकर मदनापुर, जजौर, मनवा,नेशन हाइवे अटरिया,बनौगा होते हुए धरवां गढ़ी स्थित महादेव बाबा स्थान पर जलपान के साथ समाप्त हुई।कड़ी धूप पर देशभक्ति का जोश व उत्साह हावी दिखा यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गयी क्षेत्र के हजारों लोग जुड़ते गए।तिरंगा यात्रा की अगुवाई संयोजक सचिन यादव कर रहे थे इसके साथ ही सीडीओ सिधौली संदीप सिंह,जिला पंचायत प्रत्याशी राजेन्द्र यादव गांधी, अनूप यादव आदित्यभान सिंह, दयाशंकर ,जाजौर प्रधान आलमपुर प्रधान बिरसापुर प्रधान सनोज मिश्रा पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा पत्रकार वायुनायक कश्यप,धर्मेंद्र कुमार पत्रकार गोविंद कुमार पत्रकार उत्तम कश्यप पत्रकार सहित हजारो लोगो ने शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...