*भवन निर्माण एवं असंगठित बहुजन मजदूर यूनियन ने SC/ST/ OBC आरक्षण के खिलाफ धरना प्रदर्शन*
लखनऊ - Sc.ST.OBC आरक्षण सिविल कोर्ट में वर्गीकरण लाने के खिलाफ मे भवन निर्माण एवं अन्य असंगठित बहुजन मजदूर यूनियन ने हज़रतगंज चौराहे पर बाबा साहब कि प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया सभा को सम्बोधित करते हुए सगंठन के मंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा SC.ST.OBC के आरक्षण को लेकर सिविल कोर्ट कि मनसह ठीक नहीं है सगंठन के अध्यक्ष नौमी लाल ने कहा कि सरकार SC.ST.OBC समाज को सचिवालय में नहीं शौचालय तक सीमित करना चाहतीं आरक्षण के कोटो में कोटा लगना चाहती है सगंठन के उपाध्यक्ष डोरी लाल ने कहा कि अगर सरकार ईमानदार हो अगर सिविल कोर्ट ईमानदार हो तो पहले भारत के सभी स्कूलों में संविधान पढ़ाना अनिवार्य करे सगंठन के उपाध्यक्ष सूरज पाल ने कहा कि संविधान पढ़ाने में सरकार का एक पैसा का भी खर्चा नहीं है क्योंकि टीचर सरकार के पास किताब सरकार के पास सरकार को सिर्फ आदेश देना है ।नौमी लाल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मंत्री डोरी लाल उपाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्यक्ष आरती वर्मा कार्यालय सचिव अजय कुमार रावत कोषाध्यक्ष अन्य जिला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।