Wednesday, August 21, 2024

भवन निर्माण एवं असंगठित बहुजन मजदूर यूनियन ने SC/ST/ OBC आरक्षण के खिलाफ धरना प्रदर्शन



 *भवन निर्माण एवं असंगठित बहुजन मजदूर यूनियन ने SC/ST/ OBC आरक्षण के खिलाफ धरना प्रदर्शन* 


लखनऊ - Sc.ST.OBC आरक्षण सिविल कोर्ट में वर्गीकरण लाने के खिलाफ मे भवन निर्माण एवं अन्य असंगठित बहुजन मजदूर यूनियन ने हज़रतगंज चौराहे पर बाबा साहब कि प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया सभा को सम्बोधित करते हुए सगंठन के मंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा SC.ST.OBC के आरक्षण को लेकर सिविल कोर्ट कि मनसह ठीक नहीं है सगंठन के अध्यक्ष नौमी लाल ने कहा कि सरकार SC.ST.OBC समाज को सचिवालय में नहीं शौचालय तक सीमित करना चाहतीं आरक्षण के कोटो में कोटा लगना चाहती है सगंठन के उपाध्यक्ष डोरी लाल ने कहा कि अगर सरकार ईमानदार हो अगर सिविल कोर्ट ईमानदार हो तो पहले भारत के सभी स्कूलों में संविधान पढ़ाना अनिवार्य करे सगंठन के उपाध्यक्ष सूरज पाल ने कहा कि संविधान पढ़ाने में सरकार का एक पैसा का भी खर्चा नहीं है क्योंकि टीचर सरकार के पास किताब सरकार के पास सरकार को सिर्फ आदेश देना है ।नौमी लाल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मंत्री डोरी लाल उपाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्यक्ष आरती वर्मा कार्यालय सचिव अजय कुमार रावत कोषाध्यक्ष अन्य जिला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Tuesday, August 13, 2024

*हरियाली महोत्सव में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश



*हरियाली महोत्सव में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


लखनऊ 

शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन राजाजीपुरम में किया गया। जिसमें महिलाओं ने हरे रंग के परिधान में प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीना त्रिपाठी व निधी त्रिपाठी उपस्थित रही।कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और उन प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कृत किया गया जिसमें डांस प्रतियोगिता में अंजू यादव और शालिनी श्रीवास्तव ने प्रथम अद्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता रही स्मिता बाजपेई मीनाक्षी गुप्ता और बिंदु शर्मा को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता घोषित किया गया। स्मिता वाजपेई को हरियाली क्वीन चुना गया।

कार्यक्रम में सावन के गीत कजरी तथा पुराने गानों की धुन पर महिलाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और सभी ने तालियों के साथ प्रस्तुतियों का स्वागत किया।

   शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शिखा मिश्रा तथा उनके सहयोगी रेखा मिश्रा और अर्चना जी ने सभी महिलाओं को रोली तिलक से स्वागत किया और जाते समय आकर्षक तोहफ़े प्रदान किए। शिखा मिश्रा ने बताया कि फाउंडेशन में विभिन्न प्रकार के काम किए जाते हैं जिसमें से एक काम महिलाओं के हित और स्वास्थ्य से संबंधित है और आज सावनके इस मौके पर सावन उत्सव के रूप में महिलाओं ने सोलह सिंगार करके हर परिधान में आयोजन में भाग लिया हम सब मिलकर देश और दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं की प्रकृति से प्रेम करें। यदि हमारे चारों तरफ हरियाली होगी पेड़ होंगे तो जीवन भी हरा भरा रहेगा और महिलाओं के जीवन में हरे रंग का बहुत ही महत्व है जीवन में सुख समृद्धि और संपन्निता का प्रतीक हरा रंग सबके जीवन में खुशियां संपन्निता सुख और शांति लायक इसी की कामना के साथ यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। 

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...