Tuesday, August 16, 2022

भाषा विश्विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मानित


भाषा विश्विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मानित

 

  लखनऊ केएमसी भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में  कुलपति प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो एनoबीo सिंह ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि वीर शहीदों ने अपने वतन के लिए जो कुर्बानी दी उसका मान रखते हुए हम सदैव देश हित में कार्य करेंगे ।

विश्वविद्यालय द्वारा NCC कैडेट स्वाति मौर्य को गणतंत्र दिवस परेड लखनऊ, 2021  का हिस्सा बनने एवं विश्वविद्यालय की NCC इकाई के प्रथम बैच में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी भागीदारी देने के लिए सम्मानित किया गया एवं नक़द पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही ग्यारहवें राष्ट्रीय वोवेनाम चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा मानसी गौतम को खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया एवं नक़द पुरस्कार दिया गया। साथ ही आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।


व्यवसाय प्रबंधन विभाग के सह आचार्य डॉ मुशीर अहमद को 12वे वैश्विक नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2022 में प्रेरणादायी सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद पुरस्कार प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश भक्ति विषय पर कविता पाठ किया एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर एन.बी. सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया जिसके संयोजक कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल एवं डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र रहे।


कार्यक्रम में कुलसचिव  श्री अजय कृष्ण यादव, वित्त अधिकारी श्री प्रवीण त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक श्रीमती भावना मिश्रा प्रो तनवीर खदीजा, डॉ प्रियंका सूर्यवंशी, डॉ रुचिता सुजय चौधरी, डॉ हारून रशीद, डॉ राम दास आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Monday, August 1, 2022

मड़ियांव कोतवाली एस आई दिनेश शंकर बाजपेई के रिटायर होने पर दी गयी विदाई

 



मड़ियांव कोतवाली एस आई दिनेश शंकर बाजपेई के रिटायर होने पर दी गयी विदाई 


लखनऊ

दिनेश शंकर बाजपेई ने सन् 81 में पुलिस की नौकरी में ज्वाइन की थी जिनकी पहली पोस्टिंग थाना महोबा से शुरूवात हुई थी और लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली से एस आई पोस्ट से हुए सेवानिवृत्त जहां पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल कुमार सिंह ने साल उढ़ाकर सम्मान दिया और विदाई दी कोतवाली कई चौकी प्रभारी पुलिस स्टाफ सहित पत्रकार एकता संघ लखनऊ जिला अध्यक्ष दिनेश दीक्षित ने भी सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी

 इस दौरान एस आई अभय कुमार,शिव सिंह चौकी प्रभारी रामलीला मैदान भिठौली चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह आशीष पांडे आलोक कुमार पाठ अमित साहू राम राम बैंक चौराहा चौकी प्रभारी व‌ पत्रकार एकता संघ लखनऊ जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रभारी दिनेश दीक्षित पत्रकार एकता संघ लखनऊ मंडल मीडिया प्रभारी अमित शुक्ला आदि पत्रकार मित्र व पुलिसकर्मी साथी मौजूद रहे

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित



केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

लखनऊ 

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। समिति कक्ष में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति एवं नैक मूल्यांकन में उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच एमओयू का विशेष महत्व है। इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत स्टूडेंट फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकेल्टी एंड स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा विभिन्न मूक योजनाओं को लेकर समझौता हुआ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के डॉ कौशल त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अपने विश्वविद्यालय  की ओर से एवं डॉ तनु डंग, नोडल एमओयू भाषा विश्वविद्यालय की ओर से इस समझौता ज्ञापन में कोऑर्डिनेटर की भूमिका का निर्वाहन करेंगे। दोनों शिक्षक आगे की गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालयों के बीच संयोजक के रूप कार्य करेंगे। 

इस मौक़े पर विश्वविद्यालय कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, अध्यक्ष IQAC प्रो सैयद हैदर अली कोऑर्डिनेटर नैक, प्रो सौबान सईद, निर्देशक शोध प्रो चन्दना डे, प्रो एहतेशाम अहमद एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...