Tuesday, February 15, 2022

सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला को राधा कृष्ण जी की स्मृति भेट की -अधिवक्ता राहुल कुमार यादव

 

सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला को राधा कृष्ण जी की स्मृति भेट की - अधिवक्ता राहुल कुमार यादव


लखनऊ

172 लखनऊ उत्तर विधान सभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने मंगलवार दिन भर अपना चुनाव प्रचार भारी जन समूह के बीच किया । सुबह उनका काफिला फैजुल्लागंज प्रथम ,द्वितीय, तृतीय और साथ ही साथ जानकीपुरम प्रथम वार्ड के पार्षद चांद सिद्दीकी जी के कार्यालय पर आकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जनता की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है और 2022 में बाइसिकल आनी तय है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के पद चिन्हों व नीतियों और उनके विचारों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी अपना अभियान जारी रखेंगी !

इसके बाद उनकी पदयात्रा मड़ियांव गांव व जानकीपुरम के क्षेत्रों में गया व वहां के लोगों से मिला ! 


इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के *युवा नेता* व *लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन* के *अधिवक्ता राहुल कुमार यादव* जी ने राधा कृष्ण जी कि स्मृति दी और समाजवादी पार्टी कि सरकार बनाने का आशीर्वाद मिला । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विनय यादव, शोभित तिवारी, हिमांशु यादव , सुरेश साहू, शानू भाई, पंकज, मनोज भदौरिया व शुक्ला भाई उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...