कमिश्नर लखनऊ डी के ठाकुर के आदेशानुसार अपराध, अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ रईस अख्तर, अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) प्राची सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज सिंह के नेतृत्व में मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 शातिर चोर/16 मोबाइल से साथ हुए गिरफ्तार किया गया।
भिटौली तिराहे पर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जिनके पास कभी संख्या में चोरी के मोबाइल फोन है जिन्हे वो बेचने की फिराक में एकत्र हुए हैं, सूचना पर मड़ियांव पुलिस टीम बनाकर मुखवीर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुचकर सभी व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया.
पकड़े गए व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी की गई तो एक ने अपना नाम सतीश शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा निवासी प्रेमनगर काकोली थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताया,
(2) सुधीर राजपूत पुत्र सुंदर लाल लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर काकोली थाना मड़ियांव लखनऊ,
(3) पीयूष यादव उर्फ अनुभव यादव पुत्र स्व० राम नरेश यादव निवासी प्रेमनगर काकोली थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र 20 वर्ष,
(4) अभिषेक मिश्रा पुत्र श्यामकिशोर मिश्रा निवासी किराए का मकान गणेश बिहार कॉलोनी गाजीपुर बलराम थाना मड़ियांव लखनऊ स्थाई पता ग्राम आसीवन जनपद उन्नाव,
(5) प्रदीप कुमार पुत्र जग्गू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करासिया थाना शेरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर
(6) मो शमशाद पुत्र नईम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी सेक्टर क्यू अलीगंज (नियर हॉपवेल हॉस्पिटल) थाना अलीगंज लखनऊ,
(7) आशीष वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी नौरंगपुर थाना इटौंजा लखनऊ,
(8) रफीक सिद्दकी पुत्र रियाजुल हसन सिद्दकी निवासी बड़ा खोदान निकट मुरदहिया लखनऊ उम्र 19 वर्ष