Monday, September 8, 2025

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया ।



रिपोर्ट - ब्यूरो चीफ अंकित रावत 

लखनऊ - ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक दायित्व हस्तांतरण किया गया है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के अनुमोदन से दिनांक 6 सितम्बर 2025 को डॉ. सुमन कुमार, सह आचार्य, कम्प्यूटर साइंस विभाग को विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

डॉ. सुमन का शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव विभाग की प्रगति में सहायक होगा। उन्होंने अपने शैक्षिक जीवन में अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं और छात्रों के शैक्षणिक व शोध कार्य को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।



नवीन दायित्व मिलने पर डॉ. सुमन ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Sunday, August 17, 2025

तिरंगा यात्रा में दिखे देशभक्ति के रंग।

 तिरंगा यात्रा में दिखे देशभक्ति के रंग।


स्वतन्त्रता दिवस की 79 वी वर्षगांठ पर पूरे देश मे तिरंगा फहराकर,रैली निकाल कर लोगो ने अमर शहीदो को याद किया।


सीतापुर के अटरिया क्षेत्र में भी भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो छात्र,युवा,जनप्रतिनिधि,शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भागीदारी की,हाथो में तिंरगा लेकर देशभक्ति के गीत गाते हुए यात्रा रघुनाथपुर से प्रारंभ होकर मदनापुर, जजौर, मनवा,नेशन हाइवे अटरिया,बनौगा होते हुए धरवां गढ़ी स्थित महादेव बाबा स्थान पर जलपान के साथ समाप्त हुई।कड़ी धूप पर देशभक्ति का जोश व उत्साह हावी दिखा यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गयी क्षेत्र के हजारों लोग जुड़ते गए।तिरंगा यात्रा की अगुवाई संयोजक सचिन यादव कर रहे थे इसके साथ ही सीडीओ सिधौली संदीप सिंह,जिला पंचायत प्रत्याशी राजेन्द्र यादव गांधी, अनूप यादव आदित्यभान सिंह, दयाशंकर ,जाजौर प्रधान आलमपुर प्रधान बिरसापुर प्रधान सनोज मिश्रा पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा पत्रकार वायुनायक कश्यप,धर्मेंद्र कुमार पत्रकार गोविंद कुमार पत्रकार उत्तम कश्यप पत्रकार सहित हजारो लोगो ने शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया।

Sunday, April 27, 2025

यूपी बोर्ड:परिणाम आने पर चमके छात्र

 यूपी बोर्ड:परिणाम आने पर चमके छात्र



रिपोर्ट - अमित सिंह यादव 

सीतापुर - यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एव 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमे की छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े रिजल्ट जारी होते ही छात्र छात्राओं के बीच अपना परिणाम देखने की उत्सुकता दिखी। यूपी बोर्ड में सफलता का प्रतिशत में 81.15 रहा।

अटरिया कस्बे स्थित पीसीएम बाई सुमित कोचिंग के छात्रों ने भी यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामो में शानदार प्रदर्शन कर अपने परिवारों का नाम रोशन किया हाईस्कूल में कीर्तिमान स्थापित करते हुए अनुज शाहू ने 91.16% अंक प्राप्त किये जिसमे उन्होंने गणित में 95 एव विज्ञान में 92 अंक थे,अरुण प्रजापति ने 86 प्रतिशत,प्रदीप यादव 86 प्रतिशत, आदर्श पाल 84.8 प्रतिशत शुभम मौर्य 82 प्रतिशत सत्यम यादव 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये इन सभी मे गणित में 90 से अधिक अंक प्राप्त किये।इसके अलावा रामगोपाल, विकड,देवेंद्र, कृष्णा यादव, अभिषेक, रोहित,संध्या, रिया,अनामिका, विमलेश, निर्भय,नीरज,अंजनी का भी परिणाम शानदार रहा।

वही इंटरमीडिएट में अनुष्का बाजपेयी ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये तथा कमेस्ट्री और जीव विज्ञान में 90 से अधिक अंक प्राप्त हुए।शिवानी, कश्यप में कमेस्ट्री में 92 अंक,आशु यादव ने भौतिकी में 82 अंक कमेस्ट्री में 80 अंक,लक्ष्मी व रीना यादव ने भौतिकी में 81 अंक,शिवानी व शिवांगी ने रसायन विज्ञान में 80 से अधिक अंक प्राप्त किये। इसके अलावा, काजल ने रसायन में 80 अंक,संदीप ने भौतिकी में 80 अंक,विजेंद्र ने रसायन में 80 अंक,नीतीश ने भौतिकी में 75 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा आदेश,शिवानी, शिवांगी,प्रिंस,अमन, प्राची, मुस्कान, मयंक,सुमित,प्रियम अंकित,शिवम,शेर सिंह, आकाश, प्रियांशु, आसिफ,, अरविन्द सहित अन्य बच्चो ने भी शानदार प्रदर्शन किया।छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता पिता को दिया। डायरेक्टर सुमित सर ने सभी को बधाई देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की।

Monday, March 31, 2025

कारवां स्टूडियो में पिंगल साहित्य संस्था द्वारा अत्यंत सुंदर और भव्य काव्य महोत्सव आयोजित हुआ।

 काव्य महोत्सव में कवियों ने जमाया रंग।




रिपोर्ट- अमित सिंह यादव 

लखनऊ - रविवार को लखनऊ के कारवां स्टूडियो में पिंगल साहित्य संस्था द्वारा अत्यंत सुंदर और भव्य काव्य महोत्सव आयोजित हुआ।

जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों से आए हुए कई रचनाकारो ने कविता पाठ किया। साथ ही इस आयोजन देश के जाने माने कवि, शायर, कवयित्री मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया । जिसमें प्रसिद्ध कवयित्री शिखा दीप्ति जी ने और गीतकार डॉ. ओम शर्मा ओम जी, भजन लेखक व गीतकार श्री शेखर त्रिपाठी जी

ओज कवि अटल नारायन जी, श्रृंगार रस की प्रसिद्ध कवयित्री वंदना विशेष गुप्ता जी, पूनम मिश्रा जी, वर्षा श्रीवास्तव जी, ओज कवि विष्णु दुबे अमृत जी,

शायरा कीर्ति शर्मा वानी जी इन सबने अपनी कविता शायरी से पूरी महफिल लूट ली। 

इस काव्योत्सव में प्रदेश के और कवि कवयित्री विशेष आमंत्रण पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिसमें कवयित्री रंगोली पण्डित जी, गीतकार अमन मिश्रा जी, सेजल वैश्य जी, मनीष पाण्डेय जी अपनी कविता और ग़ज़ल से सबको मंत्रमुग्ध किया।

 संचालन हास्य के चर्चित कवि अंकुर पाठक और शिखर शर्मा रतन ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम और संस्था के संस्थापक अंजुल दुबे जी और संस्था के अध्यक्ष पियूष योगी जी ने सबका आभार प्रकट किया।।

Friday, March 28, 2025

विशाल भंडारे के साथ शप्त दिवसीय महायज्ञ का समापन

 *विशाल भंडारे के साथ शप्त दिवसीय महायज्ञ का समापन*



रिपोर्ट - अमित सिंह यादव 

सीतापुर - अटारिया क्षेत्र के ग्राम कबरन में चल रही शप्त दिवसीय श्री शिव रुद्र महायज्ञ,रामकथा एवं श्रीमद्भागवत कथा का समापन भव्य जागरण एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ। इसके उपरांत शोभायात्रा के साथ विसर्जन कायर्क्रम गोमती नदी के तट पर स्थित बालेश्वर महादेव घाट में किया गया। वृन्दावन धाम से पधारे श्री राधिका शरण जी महाराज एवं सुश्री राधिका किशोरी के मुखारबिंद से सात दिनों तक दोपहर एवं रात्रि बेला में लगातार सत्संग एवं भगवान की लीलाओं की चर्चा का रसास्वादन ग्राम एवं क्षेत्रवासी कर रहे थे।इसके साथ ही शिव रुद्र महायज्ञ में समरसता एवं विश्व कल्याण की कामना की जा रही थी।अंतिम दिन विविध प्रकार की झाँकयो ने भक्तों का मन मोहा।यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद शुरू हुए विशाल भंडारे में ग्राम वासियो के साथ साथ क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर कथा के आयोजक मुख्य यजमान रामशंकर यादव,पार्वती, रामचन्द्र यादव,तुलसी यादव,सुरेंद्र यादव कोटेदार, इंद्रपाल,राजाराम यादव,चंद्रप्रकाश, रविन्द्र यादव,राम प्रताप,लवकुश यादव, देशराज,अंकित,प्रिंस,सुमित यादव,अमित यादव,कृष्णकुमार,शुभम,राहुल विपिन,छविराम सहित हजारो लोग मौजूद रहे

Tuesday, February 4, 2025

PCM BY SUMIT COCHING के होनहारों ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

PCM BY SUMIT COCHING के होनहारों ने किया क्षेत्र का नाम रोशन।


   

सीतापुर -  भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में क्षेत्र के होनहारों ने परचम लहरा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है यह सभी छात्र अटरिया कस्बे में स्थित पी सी एम बाई सुमित कोचिंग में अध्ययन कर रहे हैं।भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम में सीतापुर जिले में अनुष्का बाजपेई पुत्री सत्य नारायण बाजपेई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया वह कक्षा 12 की छात्रा है। इसके अलावा तहसील स्तर पर भी छात्रों ने उपलब्धि प्राप्त की जिसमे तहसील सिधौली में कक्षा 10 वर्ग में ग्राम मऊ के अरुण प्रजापति व कक्षा 11 वर्ग में विकास यादव पुत्र रामू निवासी गजोधरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही कक्षा 12 में अध्ययनरत लक्ष्मी यादव पुत्री भीमसेन निवासी विशेश्वरपुर ने तहसील स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र,परिजनों एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है।इन छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि मेहनत और बेहतर मार्गदर्शन से यह संभव हुआ है पी सी एम बाई सुमित सर संस्थान और सुमित सर ने लगातार हमे बेहतर स्टडी मटेरियल, मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।इसके साथ ही छात्रों ने अपने स्कूल के गुरुजनों के योगदान को भी सराहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों,अभिभावकों सहित इनके गांवो में हर्ष का माहौल है और लोग बधाइयाँ प्रदान कर रहे हैं। 

Friday, January 24, 2025

उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन और आर. पी. एस. चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महिला क्रिकेट प्रदर्शनी मैच का भव्य आयोजन

 

उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन और आर. पी. एस. चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा  महिला क्रिकेट प्रदर्शनी मैच का भव्य आयोजन


लखनऊ -  उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन और आर. पी. एस. चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में, अम्बेडकरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद स्व. श्री राम पियारे सुमन जी की 10वीं पुण्यस्मृति के अवसर पर महिला क्रिकेट प्रदर्शनी मैच का भव्य आयोजन स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड, आलमबाग लखनऊ के प्रांगण में हुआ। इस 20-20 ओवर के मैच में, टॉस जीतकर उर्मिला सुमन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी ली, आर. पी. एस. चैरिटेबल ट्रस्ट ने 82 रन बनाए, इसके जवाब उर्मिला सुमन ने 82 रन बनाकर टाई किया। 

सुपर ओवर में उर्मिला सुमन ने 5 रन बनाए, और आर पी एस ट्रस्ट ने 6 रन बना कर अपनी जीत दर्ज की। 

छाया यादव प्लेयर ऑफ द मैच 3 ओवर ,18 रन, 3 विकेट लिए। 

 विजेता टीम को मोमेंटो और किट और उपविजेता टीम को किट उपहार स्वरूप संस्था की ओर से प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निदेशक नगरी परीक्षण एवं शोध संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री डॉ सुनील कुमार यादव जी,गोल्फ टीम कप्तान प्रेम प्रकाश जी ने कहा, "स्त्रियों की स्थिति में सुधार न होने तक विश्व के कल्याण की कोई कल्पना नहीं हो सकती उर्मिला सुमन द फाउंडेशन महिलाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही।

वहीं संस्था प्रमुख रीता प्रकाश मणिकर्णिका ने कहा "महिला क्रिकेटर्स ने समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने दिखाया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं,महिला क्रिकेट ने कई अद्भुत और यादगार मैच दिए हैं।"

न्यायमंडल में अंपायर, स्कोरिंग और कमेंट्री ने अपनी भूमिकाएं बखूबी निभाईं। 

अतिथियों द्वारा सांसद जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आयोजन में आए हुए अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गुलदस्ते के स्थान पर पौधे देकर सम्मानित किया गया।

संस्था सचिव राजन सुमन ने सभी सदस्यों,सहयोगी संस्थाओं,मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री प्रेम प्रकाश जी,विजय शंकर जी, नमिता पूजा,श्री अजय जी, श्री देवेन्द्र जी,डॉ सुरेश जी,डॉ विजय लक्ष्मी जी ,मंजू जी, नागेंद्र जी अर्पित यादव,भरत दुबे,शुभांश कुमार,अखिल कुमार,विमलेश, अंजु,वैष्णवी,मनिका यतींद्र जी, राजनी ,ममता, श्रद्धा, हिमांशु, विवेक,bisirjan,अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।

अम्बेडकरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद स्व.राम पियारे सुमन जी की पुण्यस्मृति में यह महिला क्रिकेट प्रदर्शनी मैच न केवल खेल की भावना को बढ़ावा देता है,बल्कि उनके आदर्शों और सामाजिक योगदान को भी सम्मानित करता है।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया । रिपो...